अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना का मसला लगातार उठाया जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को हाथरस के लिए कूच किया.जब गाड़ियों के काफिले को रोक दिया गया, तो दोनों नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही निकल पड़े. राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के हाथरस कूच के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान जिस प्रकार गरीब दलित बेटियों के साथ गलत हो रहा है, जिस प्रकार से अत्याचार हो रहा है, और जिस प्रकार से आदित्यनाथ सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया गया है, किसी भी मुख्यमंत्री को शर्म से डूब के मर जाना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए-रणदीप सुरजेवाला.