Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

ब्रेकिंग:केन्द्र सरकार में ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का झांसा देने के मामले में ढुलमुल जांच करने पर एसएचओ सस्पेंड।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज केन्द्र सरकार में ग्रुप -डी की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रहे तत्कालीन एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इस मामले में पुलिस को गलत राय देने के लिए डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी पर भी कार्रवाई  करने के आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने भ्रष्टाचार के मामले को रुपयों के लेन देन का दीवानी मामला बताया था। मुख्यमंत्री रविवार को गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में उनके सामने 19 शिकायतें अथवा समस्याएं रखी गई थी जिनमें से सभी पक्षकारों को सुनने के बाद उन्होंने 16 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। बैठक में रखे गए एजेंडे के बाद मुख्यमंत्री ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के मनोनीत सदस्यों की भी जनहित संबंधी शिकायतें सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

बैठक में केन्द्र सरकार में ग्रुप  डी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने के मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य में ऐसी व्यवस्था कायम की है जिसमें कोई भी व्यक्ति पैसे देकर नौकरी नही प्राप्त कर सकता। लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। इस मामले में आरोपित व्यक्ति की पहले भी धोखाधड़ी की हिस्ट्री है, इसलिए उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। यह शिकायत सोहना निवासी ने की थी जिसमें उसने आरोपित व्यक्ति को साढ़े 3 लाख रूपए देने का आरोप लगाया था। सोहना पुलिस ने जांच के दौरान इसे आपसी पैसे के लेन देन का मामला यह कहते हुए बताया था कि परिवादी और आरोपी के बीच पैसों के लेन देन का कोई सबूत या लिखत पढ़त नही है। पुलिस आयुक्त गुरूग्राम में नियुक्त डीडीए ने इसे प्रथम दृष्टया दोनो पक्षों के बीच में दीवानी मामला होने की राय दी थी।

– गुरूग्राम नगर निगम चलाएगा ‘मार्किंग फॉर पार्किंग‘ अभियान

-अपनी दुकान के सामने रेहड़ी या फड़ी लगवाने वाले दुकानदारों पर होगी कार्यवाही
   

एक अन्य मामले का निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैक्टर-23 की मार्किट में दुकानों के सामने रेहड़ी या फड़ी लगाने संबंधी अतिक्रमण को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने फिलहाल हटवा दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में दुकानों के सामने रेहड़ी या फड़ी लगी मिली तो संबंधित दुकानदार की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई  की जाएगी। इसी सैक्टर में वाहनों की पार्किंग उपयुक्त स्थानों पर नही किए जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम नगर निगम ‘ मार्किंग फार पार्किंग‘ की नई पहल चलाएगा जिसके तहत वाहनों के लिए पार्किंग की जगह निर्धारित की जाएगी और उसके अलावा अन्यत्र स्थान पर वाहन खड़े मिले तो जुर्माना होगा। नगर निगम गुरूग्राम ने वाहनों की पार्किंग के लिए 15 हजार बॉक्स (मार्किंग) बनाने के लिए स्थानों की पहचान कर ली है।

-प्रदूषण फैलाने वाले 2 इकाइयां  की गई बंद

बैठक में प्रदूषण के संबंधित दो शिकायत रखी गई थी जिसमें राजेन्द्रा पार्क के एफ और जी ब्लॉक में रबर जलने की बदबू से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया था और उससे आंखो में जलन भी हो रही थी। इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है पंरतु शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उन्हें धमकी मिल रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सादे कपड़ों  में वहां पर पुलिस तैनात करें और धमकी देने आने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसी प्रकार के आदेश सेक्टर-10 के पास स्थित अमर कॉलोनी में चलाई जा रही अनाधिकृत रबर कंपनी के खिलाफ दिए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस कंपनी को भी बंद कर दिया गया है।

– क्वालिटी एश्योरेंस अथोरिटी का जल्द होगा गठन, पब्लिक को भी पोर्टल पर शिकायत करने का मिलेगा विकल्प

-सभी 6 मंडलों में बनाई गई विजिलेंस ब्यूरो की इकाई

बैठक में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से संबंधित शिकायत रखी गई थी जिसका निपटारा करते हुए मुख्यमंत्री ने मंडल स्तर पर गठित की गई विजिलेंस के एसपी को यह मामला सौंपते हुए उसकी चेकिंग करके एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए और कहा कि उसके बाद उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई  होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी बना दी है। यह अथॉरिटी विकास कार्यों की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करेगी। पब्लिक को भी एक पोर्टल पर शिकायत भेजने का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें पब्लिक का कोई भी व्यक्ति विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर भ्रष्टाचार के बारे में भी शिकायत भेज सकेगा। उसके बाद उस शिकायत की जांच मंडल स्तर पर गठित विजिलेंस की टीम करेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6 मंडलो पर विजिलेंस ब्यूरो की ईकाई गठित की गई हैं। संदर्भित शिकायत में सैक्टर-10 में एल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल से ओम चौंक तक बनाए गए बरसाती नाला तथा सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे।

-सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश

शहर के सैक्टर-45 में अतिक्रमण हटाने का मामला भी मुख्यमंत्री के सामने रखा गया, जिसमें संपदा अधिकारी संजीव सिंगला ने बताया कि द रॉयल रेजीडेंसी नामक रिहायशी सोसायटी के आस पास से अतिक्रमण हटा दिया गया है और उस स्थान पर पार्क विकसित करने के लिए एस्टीमेट बनाया गया है।  इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोर्ट के स्टे वाली जगह को छोड़कर पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाएं। इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सोसायटी के सामने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बागवानी विंग द्वारा पार्क बनाने की स्कीम बनी थी लेकिन वह लागू नही हुई और अब वहां पर झुग्गी झोपड़ियां डाल दी गई जिनकी वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।

– सेक्टर-29 के महाराणा प्रताप लेजर वैली पार्क के दिन बहुरेंगे, ह्यूंडई कंपनी सीएसआर के तहत करेगी जीर्णोद्धार  

बैठक में गुरूग्राम के सैक्टर- 29 स्थित महाराणा प्रताप लेजरवैली पार्क में खराब पड़े म्यूजिकल फाउंटेन तथा स्वच्छता का मामला पुनः रखा गया था। इस मामले में गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के एडिश्नल सीईओ सुभाष यादव ने बताया कि पार्क की सफाई नियमित रूप से हो रही है और म्युजिकल फांउटेन को ठीक करवाने के लिए एस्टीमेट आदि तैयार किया गया था लेकिन इस बीच 23 अगस्त को पार्क के रख रखाव , सफाई तथा म्युजिकल फाउंटेन आदि के लिए ह्यूडई कंपनी से एमओयू हुआ है। अब यह कंपनी सीएसआर के तहत इस पार्क का जीर्णोद्धार करेगी और उसके बाद 2 साल तक इसका रख रखाव भी करेगी। जीर्णोद्धार का कार्य अगले वर्ष 31 मार्च तक पूरा होगा।

ये रहे उपस्थित-

बैठक में मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल कुमार राव, मीडिया सलाहकार अमित आर्य, मेयर मधु आजाद, गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, मंडल आयुक्त आर सी बिढान , पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश आहुजा, नगर निगम मानेसर के आयुक्त मौहम्मद इमरान रजा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक जसप्रीत कौर भी उपस्थित थे।

 

Related posts

दिल्ली के जांहगीरपुरी इलाके में पुलिस ने शांति बनाएं रखने के प्रयास किए तेज, की जा रही हैं जिम्मेदार लोगों से बात।

Ajit Sinha

जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी योगाभ्यास से करेंगे दिन की शुरूआत।

Ajit Sinha

बिग ब्रेकिंग: सीएम मनोहर लाल ने अचानक रात को गुरुग्राम के सेक्टर- 39 स्थित नगर निगम के कार्यालय में मारा छापा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x