Athrav – Online News Portal
नोएडा

सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को रिश्वत और एक्सटॉर्शन, 2 लोगों को लूट के मामले में 5 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा में थाना-20 पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को रिश्वत व एक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया है। जब कि अन्य दो लोगों को इन पुलिसकर्मियों की पिस्टल लूटने के मामले में पकड़ा गया है, इस मामले में फरार तीन अन्य आरोपितों  की तलाश पुलिस कर रही है। नोएडा पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।   

पुलिस की गिरफ्त में खड़े राशिद परवेज खान और पंकज शाहू, स्टेट साईबर जोन जबलपुर में एसआई और आसिफ खान कांस्टेबल पर तैनात है और तीनों नोएडा में एक फ्रॉड केस के जांच के सिलसिले में नोएडा आए थे।  शुक्रवार को ये लोग सिविल ड्रेस में केस की जांच के सिलसिले में सेक्टर-18 स्थित एक निजी बैंक पहुंचे तो उनका कुछ युवकों से विवाद हो गया।  इस दौरान सब इंस्पेक्टर राशिद की सर्विस पिस्टल लूटकर शख्स  फरार हो गए।  दिनदहाड़े पिस्टल लूट की घटना से सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई, जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एमपी के तीनों पुलिसकर्मी समेत पिस्टल लूटने वाले 2 शख्स  भी शामिल हैं. आरोपितों  की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, एमपी पुलिस के ये 3 लोग नोएडा में एक्सटॉर्शन की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। 

एडिशनल सीपी लॉं एंड ऑर्डर लव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नोएडा में एक बैंक खाते को एमपी पुलिस ने सीज़ किया था, जिसकी एवज में पकड़े गए पुलिसकर्मी 22 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. उधर, खाताधारक ने बेहद शातिर तरीके से पुलिस को 22 लाख रुपये देने की हामी भर ली. लेकिन पैसे देने के बाद इन्हीं पैसों को लूटने का प्लान बना लिया। मामला तब गड़बड़ा गया जब लूटपाट में पुलिस की पिस्टल लूटी गई. जिसके बाद नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में एमपी से आए  सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियों को एक्सटॉर्शन, जबकि नोएडा के 2 लोगों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के इन दागदार पुलिसकर्मियों ने रिश्वत सिर्फ नगद में ही नहीं ली, बल्कि बिट क्वाइन में भी इन्होंने 24 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत ली थी। लव कुमार ने बताया कि बिटक्वाइन से भी इन पुलिसकर्मियों ने करीब 24 लाख रुपये की रिश्वत ली थी और बिट क्वाइन के इस लेन-देन में एक सिपाही के मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था। बिटक्वाइन एक वर्चुअल या क्रिप्टो करेंसी है जो भारत में प्रतिबंधित है।

Related posts

तेजाब की बिक्री बंद करने और एसिड अटैक करने वालों फांसी देने की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों किया जोरदार प्रदर्शन।

Ajit Sinha

अपहृत किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक को सकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 5 लाख  का इनाम देकर किया सम्मानित। 

Ajit Sinha

धवस्त ब्रेकिंग: देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचार की ट्विन टावर को पूर्ण रूप से मलबे में तब्दील कर दिया गया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!