संवाददाता, नई दिल्ली : इन दिनों अगर किसी की सबसे ज्यादा मौज है तो वो है आम आदमी की। बीते कुछ महीनों के दौरान टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा और कॉलिंग रेट्स में प्रतिस्पर्धा के चलते बहुत कम किया है। खास तौर से रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद एयरटेल, वोडाफोन आइडिया समेत तमाम टेलीकॉम कंपनियां हर रोज नए ऑफर्स ला रही है। इसी कड़ी में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने कदम लगातर आगे बढ़ा है। निगम की ओर से एक के बाद तमाम ऐसे ऑफर्स घोषित किए जा रहे हैं, जिसमें डेटा और कॉलिंग रेट्स कम हैं जो उपभोक्ताओं को लुभा सकें।ये है ऑफर अपने ताजा ऑफर के लिए BSNL की ओर से कहा गया है कि रविवार और रात के समय की जाने वाली असीमित कॉल्स के लिए महज 49 रुपए लिए जाएंगे। हालांकि यह ऑफर सिर्फ लैंड लाइन नंबर्स पर ही लागू होगा। अगर आप लैंड लाइन नंबर से कॉल करते हैं, तो स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
पहले होता है 99 रुपए शु्ल्क इससे पहले इस स्कीम का माासिक शुल्क 99 रुपए होता था जिसे कम कर 49 रुपए कर दिया गया है। BSNL की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान के तहत अब रात के वक्त और रविवार के की जाने वाली अनलिमिटेड कॉल्स का फायद अब सिर्फ 49 रुपए महीने में मिल सकेगा। इसके तहत प्लान लेने के शुरूआती 6 महीने 49 रुपए प्रति माह की ही दर चार्ज की जाएगी। इसके बाद फिर इलाके के हिसाब से दर लागू होंगे।ये रहा डेटा प्लान इससे पहले BSNL की ओर से लैंडलाइन उपभोक्ताओं के साथ ही अपने यूजर्स को डेटा स्कीम के लिए भी लिए स्कीम की घोषणा की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार BSNL ने बाजार में उपलब्ध मौजूदा डेटा एसटीवी पर चार गुना अतिरिक्त डेटा ऑफर दिया है। BSNL की ओर से कहा गया है कि 291 रुपए में अब 8 जीबी डेटा 28 दिन और 78 रुपए में अब 2 जीबी डेटा मिलेगा। यह ऑफर 6 फरवरी से समूचे देश में लागू हो गई।जियो है जिम्मेदार! इतना ही नहीं इन कटौतियों से कंपनी के विशेष पैक में 1 जीबी डेटा की लागत 36 रुपये कम हो गई। बता दें कि जियो के मार्केट में आने के बाद से ही प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। जियो के प्लान्स की अवधि 31 मार्च को समाप्त होने की सूचना है हालांकि इस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सेवा आगे भी फ्री जारी रह सकती है।