अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुसाम्य ने मंगलवार सांय 8 बजकर 18 मिनट पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसे काफी लोग देख रहे हैं। इस वीडियो में देखा गया हैं कि एक शेरनी ने एक भैस का शिकार कर रही थी जिसे देख कर दोस्त भैंस बड़ी तेजी के साथ शेरनी के नजदीक आया और शेरनी को अपने सींग से उठा कर दे मारा। यह वायरल वीडियो मात्र 6 सेकंड का हैं
A friend in need is a friend indeed. pic.twitter.com/iNULhD9q4h
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) November 17, 2020
पर हैं कमाल का वीडियो हैं। आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुसाम्य ने अपने कैप्शन में लिखा “A friend in need is a friend indeed” “मित्र वही जो मुसीबत में काम आये” इस वीडियो को अब तक दो हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और सैकड़ों लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं।