अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:शाहदरा थाना पुलिस और कुख्यात बदमाश हनीश के बीच दिल्ली-उत्तरप्रदेश बॉर्डर के समीप हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा चलाई गई एक गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश लहूलुहान हो गया और उसे पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में ले जाकर उपचार कराया। फिर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आप इस खबर की पूरी जानकारी सुनिए डीसीपी की जुबानी इस खबर में प्रकाशित वीडियो में।
पुलिस के मुताबिक शाहदरा थाने के एसएचओ हरीश कुमार को एक सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश बॉर्डर की तरफ एक बदमाश एक बाइक पर सवार हो कर दिल्ली की सीमा में घुस कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर एसएचओ हरिश कुमार ने तुरत उस बदमाश को पकड़ने के लिए एक बिशेष टीम गठित की और उस टीम को उत्तरप्रदेश -दिल्ली बॉर्डर के समीप पकड़ने के लिए भेज दिया। उनका कहना हैं कि उनकी गठित की गई टीम ने दिल्ली सीमा के नजदीक पहुँच कर कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। कुछ इन्तजार करने के बाद उनकी टीम को एक अपाचे बाइक पर एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया।
उसकी नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो, उसने अपने बाइक को घुमा कर भागने लगा तो पुलिस ने भी उसका पीछा किया। फिर उसने अपने आप को पुलिस से घिरता देख कर पुलिस पार्टी पर तीन राउंड फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उनकी टीम ने अपने वचाब में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कुख्यात बदमाश के पैर में जा लगी। इसके बाद उनकी पुलिस टीम ने घायल बदमाश को दबोच लिया। उनका कहना हैं कि घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया। उनकी माने तो उसके कब्जे से एक पिस्टल और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम हनीश बताया हैं। इसने उत्तरप्रदेश और दिल्ली सीमा के अंदर बहुत सी संगीन वारदातें करना कबूल किया हैं। अभी इस बदमाश से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।