अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आज रविवार,5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे अपने घरों की लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर प्रकाश की महाशक्ति उजागर होगी जो कोरोना रूपी अंधकार को दूर कर प्रकाश फैलाने का काम करेगी।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने जिलावासियों से सामाजिक जिम्मेवारी के साथ आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री की अपील पर इस यज्ञ में अपनी आहुति अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि आज रविवार, 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके सभी लोग अपने घरों के दरवाजे पर या बालकनी मे आकर दीये, मोमबत्तियां, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट अवश्य जलायें और इस करोना रुपी अंधकार को पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंंग का भी विशेष रूप से पूरा ध्यान रखा जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एकजुट रहना अति आवश्यक है। एकजुटता के प्रयास का ऐसा संदेश जाएगा जो लोग कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं तथा आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में जुटे लोग विशेष रूप से प्रोत्साहित होंगे।