अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: फोन पर खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों से उसके बैंक खातों की जानकारी, ओ.टी. पी., पिन नम्बर प्राप्त करने, ए.टी.एम. बूथ में पी.ओ.एस मशीन में कार्ड रीडर को लगाने, आमजन के बैंक खातों,डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने,ए.टी.एम. कार्ड क्लोन तैयार करने तथा फर्जी सिम की सहायता से ई-वैलेट में पैसे लोड करके धोखाधङी से पैसे निकालने की वारदातों के अन्जाम देने वाले 4 आरोपितों को थाना सदर व अपराध शाखा, सैक्टर-31 की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कुल 209 फर्जी सिम कार्ड (एयरटेल, वोडाफ़ोन व आइडिया),एक कार्ड राइटर मशीन 2 लैपटाप, 159 क्लोन किए बैंक के ब्लैंक बैंक क्रेडिटव डेबिट टाइप प्लास्टिक कार्ड, धोखाधड़ी से कमाए गए कुल 5,00,1,200 रुपयों की नगदी,4 मोबाईल फोन व 1 फॉरचुनर गाङी बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक को मुकदमा नम्बर- 227, दिनांक 16 मार्च,2020 भारतीय दंड सहिंता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 आईपीसी & 66,66 डी आई.टी.एक्ट थाना सदर, गुरुग्राम में आमजन को बैंक का कर्मचारी बनकर फोन के द्वारा संपर्क करके उनके बैंक खातों की जानकारी व ओटीपी व पिन नंबर प्राप्त करके, पीओएस मशीन के माध्यम से एटीएम बूथ मे पीओएस मशीन में कार्ड रीडर को लगाकर आमजन के बैंक खातो,डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराकर खाली प्लास्टिक कार्ड पर मगनेट टेप लगाकर व कार्ड राइटर की सहायता से उन सभी कार्ड का एटीएम कार्ड क्लोन तैयार करके व फर्जी सिम की सहायता से ई-वैलट (पेटिम व मोबिक्विक) मे पैसे लोड करके धोखाधड़ी से पैसे निकाल लेने के सम्बन्ध में दर्ज किया गया था।
पुलिस की माने तो इस केस में अपराध शाखा ,सेक्टर -31 व सदर थाने की संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपितों के नाम अंकुर पंवार निवासी मकान नंबर- 386,गाँव खरक कलाँ, तहसील व जिला भिवानी हाल निवासी मकान नंबर ओडी 94, मालिबू टाउन, सैक्टर-47, गुरुग्राम,अमित कुमार निवासी मकान नंबर-19 सी,गली नंबर-08, न्यू गोपाल नगर, नजफगढ़, न्यू दिल्ली हाल निवासी मकान नम्बर डी-10,तृतीय तल, रोजवूड सिटी,गुरुग्राम,जोगिंद्र कुमार निवासी मकान नंबर 121,गाँव सांवड जिला भिवानी हाल निवासी मकान नम्बर 201, कृष अपपार्टमेंट, सैक्टर-73, नोएडा उत्तर-प्रदेश व हिम्मत सिंह निवासी मकान नंबर-48, शिव मंदिर के सामने सैक्टर-37 डी, गाड़ोली कलाँ, जिला गुरुग्राम हैं।