Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

आईएएस बनकर किसान की बेटी निशा यादव, बेटे कुणाल यादव व नितिन यादव ने जमीन से उठ कर ऊंचाई पर पहुंचे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
मानेसर: नगर निगम मानेसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिकोहपुर निवासी कुणाल यादव ने यूपीएससी में 185वां रैंक प्राप्त करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईएएस चयनित होकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। शिकोहपुर गांव में बड़ा खुशी एवं उत्सव का माहौल है। प्रत्येक ग्राम वासी कुणाल यादव के आईएएस बनने पर अत्यंत प्रसन्न है। खुशी के इस अवसर पर शिकोहपुर निवासी कुणाल यादव, पडौस के क्षेत्र गांव नखरौला निवासी निशा यादव व कापासेडा निवासी नितिन यादव जो तीनों यूपीएससी एग्जाम पास कर एक साथ IAS बने हैं को सम्मानित करने हेतु ग्राम शिकोहपुर ने आज शनिवार को बड़ी का चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें ना केवल शिकोहपुर वासियों बल्के इलाके के दर्जनों गांवों से मौजिज – मौजिज व्यक्तियों एवं रिश्तेदारों ने पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शुभकामनाएं देने इलाके से पहूंची सरदारी का गांव शिकोहपुर के मौजिज व्यक्तियों मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राव अभय सिंह, उनके भाई ओम प्रकाश यादव, पूर्व सरपंच सोयचंद यादव, सरपंच लखन सिंह, समाजसेवी अजीत वीर यादव, समाज सेवी दिनेश यादव, जिला पार्षद वीरेंद्र यादव, लंबरदार मंगू, लंबरदार शीशपाल यादव व शिकोहपुर गांव के दर्जनों व्यक्तियों ने मंच पर उपस्थित रहकर आई हुई सरदारी का पगड़ी बांधकर व फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया। वहीं नखरौला ग्रामवासी समाजसेवी सूर्य देव यादव ने बताया की उनके गांव नखरौला से भी गांव के मौजिज मौजिज व्यक्ति गण निशा यादव ( IAS ) के पापा नरेंद्र यादव, सोनारायण, खजान, रवि सरपंच, रामनिवास, सतपाल बैंक व सूर्य देव यादव तीनों चयनित आईएएस को बधाई देने पहुंचे। कुणाल यादव के साथ साथ निशा यादव के पापा नरेंद्र यादव व नितिन यादव के पापा को भी सम्मानित किया गया। सूर्य देव यादव ने अपने संबोधन में बताया कि किसान की बेटी निशा यादव एवं बेटे कुणाल यादव व नितिन यादव ने जमीन से उठकर आसमान को छू दिया है। इन तीनों ने IAS बनकर सिद्ध कर दिखाया है कि बड़ी से बड़ी सफलता भी प्राप्त की जा सकती है। सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करके अपने – अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनी चाहिए और अपने – अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। सूर्य देव यादव ने कहा कि निशा यादव उनके गांव नखरौला की प्रथम बेटी है जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। तीनों ने आईएएस बनकर ना केवल खुद का व अपने माता – पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अपने देश प्रदेश व गांव का नाम भी रोशन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related posts

शराब के ठेके में आग लगाने और ठेके पर मौजूद सेल्समैन की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी: हाड कंपकपाती ठंड और बरसात में अन्नदाताओं की  हालत देखकर देशवासियों सहित मेरा मन भी बहुत व्यथित है

Ajit Sinha

चलती कार में एकदम से लगी भयंकर आग, कार में सवार पांच लोग बाल -बाल बचे।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x