अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : मर्चेंट नेवी की चीफ इंजीनियर के घर हुई डकैती के बाद एक और बिजनेसमैन परिवार शिकार हुआ घरेलू सहायक और सहायिका के आपराधिक वारदात का. घरेलू सहायक और सहायिका ने ग्रेटर नोएडा के बिजनेसमैन और उसके परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी, डालर और हीरे जवाहरात लेकर चंपत हो गए। बिजनेसमैन ने प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से घरेलू सहायक और सहायिका को नौकरी पर रखा गया था और पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था। कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है दोनों नेपाल के नागरिक है और वारदात के बाद नेपाल भाग गए हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र में स्थित द पॉम्स सोसाइटी में बिजनेसमैन विकास चक्रवर्ती परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात उनके घर में घरेलू सहायक का काम करने वाले प्रमोद और महिला मित्र गीता ने उन्हें फ्राइड राइस में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। फ्राइड राइस खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेसुध हो गए। लगभग 12 घंटे तक दंपती बेहोश रहे। आरोप है कि इस बीच प्रमोद व गीता घर से सवा दो लाख रुपए नकद, लाखों हीरे व सोने के आभूषण, 1800 अमेरिकी डालर व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि विकास चक्रवर्ती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपित नेपाल के रहने वाले है। प्रमोद कथित तौर पर गीता को अपनी पत्नी भी बताता था। पीड़ित दंपती ने प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से प्रमोद व गीता को बतौर घरेलू सहायक व सहायिका के तौर पर नौकरी पर कुछ समय पहले ही नौकरी पर रखा गया था और पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया था. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों आरोपितों के नाम सही है या नहीं। शक है कि नाम बदलकर आरोपितों ने नौकरी शुरू की थी। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments