अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओलेक्स पर सस्ती गाड़ी (स्कॉर्पियो) बेचने का विज्ञापन डाल कर बिहार के एक स्कूल संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 10 000 रूपए के इनामी एक बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर- 30 की टीम ने अरेस्ट किया है। ये आरोपित पिछले तीन सालों से फरार चल रहा था। पुलिस इससे पहले इसके दो साथियों को अरेस्ट कर चुकी हैं। इस आरोपित का नाम राकेश,निवासी गांव तिरवाड़ा,जिला मेवात है।
पुलिस की माने तो वर्ष- 2018 में बिहार के रहने वाले एक स्कूल संचालक ने सेकंड हैंड सामान बेचने वाली एप्लीकेशन साइट ओलएक्स पर बेहद कम दामो में एक स्कोर्पियो गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा, फलस्वरूप लालच में आकर उसने स्कॉर्पियो गाड़ी का विज्ञापन डालने वाले से मोबाइल पर सम्पर्क साधा ओर स्कोर्पियो गाड़ी को लेने की इच्छा जाहिर की। शिकायतकर्ता को नही पता था कि जिस गाड़ी के फोटो उसने इस साइट पर देखे है असल मे वो गाड़ी है ही नही और हुआ भी ऐसा ही जब शिकायतकर्ता ने स्कोर्पियो गाड़ी को लेने फरीदाबाद खेड़ी पुल एरिया में पहुचा तो पहले से ही मौजूद जाल बिछाए, 4-5 लड़को ने गाड़ी एकांत में खड़ी होने की बात कहकर शिकायतकर्ता को आगरा कैनाल स्थित मिट्टी के टीलों के बीच झाड़ियों में बुला लिया और चाकू की नोक व अवैध असला के बल पर शिकायतकर्ता ओर उसके जानकार से मारपीट कर नकदी , दो मोबाइल फ़ोन, मुदई के गले मे पहनी हुई सोने की चैन इत्यादि सब लूट लिया और वहां से फरार हो गए थे।
जिस पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर- 30 की टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए आरोपित को थाना पल्ला एरिया से धर दबोचा। आरोपित अवैध हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पल्ला एरिया में घूम रहा था। एसीपी क्राइम अनिल यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित करीब 3 साल से फरार था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ओल्क्सपर नई गाड़ी को सस्ते दामो में बेच ने का झूठा विज्ञापन डाल कर अपने अन्य आरोपित दोस्तो के साथ मिलकर गाड़ी खरीदने वाले से पैसे मोबाइल व कीमती सामान अवैध हथियार के बल पर लूट कर फरार हो जाते थे आरोपित के दो अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपित से बरामदगी की जाएगी।