Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

महिला एक थाने में अपने ऊपर पेट्रोल डाल आत्महत्या का ड्रामा करके अब तक कई आदमी से लाखों ले चुकी हैं – सुने इस वीडियो में

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सिविल लाइन्स थाने में एक महिला ने पेट्रोल छिड़क पर आत्महत्या करने की कोशिश करने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज किया हैं। आरोपित महिला को पुलिस को मौके पर ही धर दबोचा। इस प्रकरण में आरोपित महिला के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 190 व 309 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया हैं। इस केस में गहनता से जांच की जा रही हैं। 

पुलिस की माने तो सिविल लाइन्स थाने में आज दिन एक 28 वर्षीय महिला आई और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की हैं। इसके आगे वह और कुछ कर पाती पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस महिला से गहनता से पूछताछ में पुलिस को पता चला की इसने अब तक आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति के रेप व आत्महत्या की कोशिश करके व धमकी देकर और उससे से लाखों रूपए ऐंठ लेती थी। इस महिला ने एक हाल ही कई बार अपने पति के खिलाफ अलग -अलग थानों में मारपीट करने की शिकायतें दर्ज करवा चुकी हैं।

इस बार सेक्टर -51 महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले डीएलएफ फेस -3 व दिल्ली में कई थानों में मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं। इसी कड़ी में आज उसने अपने नए पति योगेश को फंसाने के लिए सिविल लाइन्स थाने में अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या की कोशिश की। जिससे पुलिस उसके नए पति योगेश को गिरफ्तार कर लें और वह गिरफ्तारी के डर से बचने के चक्कर में उसे लाखों रूपए दे दे पर इस महिला का  जादू इस बार नहीं चल सका और अपने ही योजना के जाल में फंस गई। 

Related posts

फरीदाबाद :खोरी गाँव के कुछ लोगों ने आज अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क पर लगाया जाम, सूरजकुंड थाने में केस दर्ज। 

Ajit Sinha

चलती बीएमडब्लू कार की डिग्गी से बीच सड़क पर पटाखे (स्काई शॉट) छोड़ने वाले 3 लड़कों को पुलिस ने धर दबोचा-वीडियो देखें।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस के एएसआई 6000 और सर्वेयर 14000 रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!