अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम ने आज सुशांत लोक इलाके के एक मकान में छापेमारी करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया हैं। पुलिस टीम ने मौके से 12 लोगों को अरेस्ट किया हैं , इनमें 9 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 12 लैपटॉप व 1 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आज 22 दिसंबर 2022 को एक गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक जसबीर, प्रबंधक थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज मकान नंबर A-126 सुशांत लोक-2 ,ब्लॉक-B, सेक्टर-55, गुरुग्राम से अनिल निवासी चंडीगढ़ व उसका पार्टनर विजय त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर से कुल 12 लड़के व लड़कियों को काबू किया हैं। रेडिंग पार्टी को कॉल सेंटर में मौके पर कुल 9 युवक व 3 महिलाओं सहित कुल 12 लोग मिले, जिन्होनें पुलिस टीम द्वारा पूछने पर अपना नाम *विजय त्रिपाठी, आतिफ, कार्तिक, अंबरीश, इस्माईल गुरुंग, एलेक्स चांग, अब्दुल्ला, ललित शर्मा, नासिर, मिरयाना पनमयी, मरसी सोलो व लुंगयली गोनमें* बतलाया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर के मैनेजर (विजय त्रिपाठी) से कॉल सेंटर संचालन से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे तो वो कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर धारा 420, 120B IPC & 66D, 75 IT ACT के तहत थाना साइबर गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया व आरोपितों को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
उनका कहना हैं कि पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस कॉल सेंटर का मालिक अनिल है तथा विजय त्रिपाठी इस कॉल सेंटर का मैनेजर/पार्टनर है। इस कॉल सेंटर से ये विभिन्न माध्यमों से अमेरिका व विदेशी मूल के लोगों को Internet के माध्यम से text message भेजकर उनको Amazon, Microsoft, Apple Paypal की सर्विस व अन्य तकनीकी सहायता देने के नाम पर VeDial Dialler ओर Dialer/X-Lite application से कॉल प्राप्त करके USA व अन्य देश के नागरिकों को Amazon, Microsoft Apple, Paypal की सर्विस देने के नाम पर उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके कंप्यूटर/डिवाइस का एक्सेस प्राप्त कर लेते और उन्हें तकनीकी सहायता देने के नाम पर 300-500 डॉलर ठग लेते थे। ठगी किए गए डॉलर से ये गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर रुपए प्राप्त कर लेते है। पिछले करीब 6 महीनों से ये इस कॉल सैन्टर को चला रहे है। कॉल सैन्टर का मालिक इन्हें सैलरी के इलावा इनके द्वारा ठगे गए प्रति डॉलर पर 12 रुपए कमीशन भी देता है। उनका कहना हैं कि पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए *उपरोक्त 12 आरोपितों के कब्जा से 12 लैपटॉप व 1 मोबाईल फोन बरामद* किए है। आरोपितों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधान अधीन है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments