अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुरुग्राम शहर में आज समाजसेवी संस्था परिवर्तन संघ द्वारा शमा रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जहां परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुरुग्राम लोकसभा की मुख्य 18 समस्याओं पर गुरुग्राम लोकसभा से वर्तमान सांसद राव इंद्रजीत सिंह तथा अन्य पार्टियों व् निर्दलीय उम्मीदवारों से जनता के मन की बातों को 18 बिन्दुओ पर सवाल करते हुए सभी उम्मीदवारों से आश्वासन मांगते हुए डेडलाइन पूछी है कि आखिर यह कार्य जन प्रतिनिधि जीतने के बाद कब और केसे पूरा करेगें यदि इन मुद्दों पर जनता को आश्वासन नही मिला तो जनता के समक्ष चुनाव में किसी भी प्रतिनिधि को चुनने की बजाए नोटा विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा
राकेश दोल्ताबाद ने आज गुरुग्राम शहर की मुख्य समस्यां 900 मीटर दायरा के 1 लाख परिवारों, डिफेंस युनिवर्सटी के निर्माण, झज्जर से फरुखनगर रेल ट्रेक, शीतला माता मन्दिर का भवन निर्माण, बढती वाहनों की संख्या पर सीएनजी पम्प, सभी घरों में पेड़ पौधे लगाने की पोलिसी, भवानी एंकेल्व में टूटे घरों के पीड़ितो को न्याय, 5600 एकड़ जमीन का समाधान, रेलवे स्टेशन नेशनल लेवल, पोड टेक्सी मानेसर से दिल्ली, द्वारका एक्सप्रेसवे, एक्सप्रेसवे की सफाईमशीनों से कब, खेडकी दौला टोल प्लाजा कब शिफ्ट होगा, नये शहर से पुराने शहर में मेट्रो कब जुड़ेगी, रोजगार बढाने के लिए क्या किया, अवेध कॉलोनियों को नियमित कब किया जाएगा, भूमिगत सप्लाई कब, नगर निगम में टेंडर प्रकिया आसन और तेज कब होगी, मेयर और पार्षदों को विकास कार्य कराने की खुली छुटी निष्पक्ष कब दी जायेगी इस सभी 18 बिन्दुओं पर परिवर्तन संघ ने आज प्रेसवार्ता करते हुए लोकसभा के सभी प्रत्याक्षीयों से सवाल पूछते हुए कहा कि यदि ऐसा नही होता है तो परिवर्तन संघ के10 हजार 200 कार्यकर्ता जनता के बिच जायेगे और उनके साथ खड़े है यदि जनता नोटा का विकल्प तलाशती है तो परिवर्तन संघ भी जनता के साथ खड़ा है 9 मई तक वह सभी जनप्रतिनिधियों के आश्वासन और डेडलाइन की प्रतीक्षा करेगें इस मौके पर परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दोल्ताबाद व् कई निगम पार्षद, सेवानिर्वित अध्यापक, गाँव सम्मानित लोग तथा अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे
इन मुख्य समस्याओं का समाधान कब होगा : 900 मीटर दायरे में 1 लाख स्थानीय लोगों की समस्याएं का समाधान.डिफेन्स यूनिवर्सिटी बिनौला में कब बनेगी. झज्जर से फरूखनगर रेलवे ट्रेक कब स्थापित होगा और उसकी डेडलाइन.3 वर्षो से हॉल में रखी शीतला माता मूर्ति का मन्दिर कब बनेगा.बढ़ती वाहनों की संख्या पर सीएनजी पम्प की संख्या कब बढ़ेगी.प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने घर में पेड़ पौधा लगाने की पॉलिसी कब बनेगी.भवानी एन्कलेव में लोगों को घर कब मिलेगा.5600 एकड़ जमीन का समाधान कब होगा.रेलवे स्टेशन नेशनल लेवल का कब बनेगा.पोड टेक्सी मानेसर से दिल्ली कब आएगी.द्वारका एक्सप्रेसवे कब पूरा होगा.एक्सप्रेसवे की सफाई मशीनों से होनी चाहिए कब होगी.खेडकी दौला टोल प्लाजा कब शिफ्ट होगा.रोजगार बढ़ाने के लिए क्या रास्ता निकाला है.पुराने गुरुग्राम से नये गुरुग्राम मेट्रो कब जुड़ेगी.4 ऑडी टोरियम और अवैध कॉलोनियों को नियमित कब किया जाएगा और उसमे सुविधाए कब दी जायेगी.बढती जनसख्या के ध्यानार्थ सुरक्षा के क्या रास्ते निकाले.भूमिगत बिजली शुरू करने की. डेडलाइन क्या है.नगर निगम में विकास कार्यो के लिए किये जाने वाले टेंडर प्रकिया तथा तेज करने के लिए क्या कार्यवाही हो रही है मेयर और पार्षदों को विकास कार्य कराने की पॉवर कब दी जायेगी