अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली: थाना अमन विहार व स्पेशल स्टाफ रोहिणी जिला की संयुक्त टीम ने एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर किया है। कथित हत्याकांड में 3 व्यक्तियों सहित 7 आरोपितों को अरेस्ट किया गया है और इनमें से 4 आरोपित नाबालिग है। अपराध में प्रयुक्त हथियार, दो जिंदा राउंड सहित देसी पिस्तौल, 4 लकड़ी के डंडे, एक स्कूटी ज्यूपिटर और अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो पैशन बरामद किया गया है।
डीसीपी, जिला रोहिणी,डॉ. गुरिक्बाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 मार्च 23 को थाना अमन विहार में किसी को गोली लगने और गोली लगने से घायल होने के संबंध में डीडी नंबर- 97 के माध्यम से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पीएस की एक पुलिस टीम तुरंत पीकेटी-17, सेक्टर-22 रोहिणी में घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय पूछताछ में पता चला कि योगेश उर्फ पप्पू निवासी राजीव नगर बेगमपुर नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया है। उनका कहना हैं कि अस्पताल पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर मामले में एफआईआर संख्या- 129/23, गत 12 मार्च 23, धारा 302/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की संवेदन शीलता को देखते हुए थाना अमन विहार व स्पेशल की कई टीमें लगाई गई हैं. मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए स्टाफ रोहिणी का गठन किया गया। जांच के दौरान टीमों ने हर संभव कोण से काम किया। जांच में पता चला कि मृतक योगेश उर्फ पप्पू कार मैकेनिक था और अपने दोस्त सागर उर्फ इल्लू निवासी शर्मा एन्क्लेव मुबारकपुर डबास, प्रेम नगर के पास आया करता था जो कि एक प्रॉपर्टी डीलर है। सागर @Illu का एक महीने पहले संपत्ति के मामले में कथित व्यक्तियों के साथ झगड़ा हुआ था। उक्त बात को लेकर उसने व उसके भाई ने कथित व्यक्तियों की पिटाई की थी।
कथित व्यक्ति शिकायतकर्ता सागर उर्फ इलू से बदला लेने के लिए मौके की ताक में थे। घटना के दिन, मृतक योगेश अपने दोस्त की दुकान पर आया था और इसी बीच कथित व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ आए और सागर पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह भाग निकला लेकिन योगेश उर्फ़ पप्पू था गोली लगने से चोटें आई हैं। सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलीजेंस के आधार पर 3 लड़कों को अरेस्ट किया गया जो अपराध में शामिल थे. उनकी पहचान निहाल पुत्र यूसुफ निवासी बीआर पब्लिक स्कूल के पास, नांगलोई एक्सटेंशन, दिल्ली उम्र 18 वर्ष, आकाश पुत्र पुनीकांत झा निवासी प्रेम नगर-3, दिल्ली, उम्र 20 वर्ष और विकास @ लाला पुत्र के रूप में हुई। राजा कुमार गुप्ता निवासी प्रेम नगर-3, दिल्ली, उम्र 23 साल। उनके कहने पर, उनके 04 अन्य किशोर साथियों को इस मामले में पकड़ा गया है जो कथित हत्या में शामिल थे। अपराध में प्रयुक्त हथियार, दो जिंदा राउंड सहित देसी पिस्तौल, 04 लकड़ी के डंडे, एक स्कूटी ज्यूपिटर और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो पैशन को बरामद कर पुलिस के कब्जे में ले लिया गया है. आगे की जांच चल रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments