Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय नई दिल्ली

सड़क पर एक साथ घूमते दिखे ऊंट, गाय और गधा, पुलिस ने पूछा- किसी को मालूम है इनके मालिक का पता?

कन्सास: अमेरिका के कन्सास में एक गाय, गधा और ऊंट एक साथ नजर आए. तीनों की एक तस्वीर फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर लोग कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं. दरअसल, इस तस्वीर को 2 दिन पहल गोडार्ड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था. इसके बाद से यह फोटो वायरल हो रही है. गोडार्ड पुलिस ने गाय, गधे और ऊंट की एक साथ वाली तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए इन जानवरों के मालिक की जानकारी मांगी थी.

इसके साथ पुलिस ने मजाक में एक लाइन लिखी थी कि, अगर हम जानवरों के मालिक को नहीं ढूंढ पाते तो हम ये मानेंगे कि ये क्रिसमस मनाने का इनका तरीका है. साथ ही पुलिस ने लिखा कि अगर आप कोई मदद कर सकते हैं तो 911 पर संपर्क करें.एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने लिखा कि गाय, गधा और ऊंट अपने मालिक के पास वापस चले गए हैं. फेसबुक पर इस तस्वीर को 1000 से अधिक बार शेयर किया गया और कई लोगों ने फोटो पर कमेंट्स भी किए. एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ”ये नेटिव सीन की तलाश कर रहे हैं, ये सितारे हैं”. एक अन्य ने लिखा, ”मैं सोच रहा हूं कि पहले कौन भागा और उसने बाकी दोनों को भी अपने साथ भगा लिया”. वहीं तीसरे व्यक्ति ने लिखा, ”यह एक क्रिसमस चमत्कार है”.



गोडार्ड पुलिस के कैप्टन लांस बेगले ने सीएनएन को बताया कि तीनों अपने बाड़े से भाग निकले थे और खुली हुई एकमात्र सड़क पर चले गए थे. एक वन्यजीव पार्क का मालिक, जो पास में ही रहता है और तीनों आसानी से उसके पास लौट गए.

Related posts

टीवी एक्ट्रेस ने जूनियर एक्टर पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं-दुष्कर्म के कारण गर्भवती हो गई

Ajit Sinha

इलेक्ट्रॉनिक शहर विकसित करने के फैसले का भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स जगत के उद्योगपतियों ने स्वागत किया

Ajit Sinha

दिल्ली: AIIMS की आग बेकाबू, NDRF की 2 टीमें रवाना, हेल्पलाइन नंबर जारी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!