अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आईएमए गुडगाँव महिला डॉक्टर विंग, आरवी अस्पताल के अमेरिकी ऑन्कोलॉजी संस्थान (एओआई) ने कैंसर रोकथाम, जांच, शीघ्र उपचार और इलाज का संदेश शहर वसियों को लेजर वैली पार्क में दिया। आईएमए अध्यक्ष डॉ दीपक भाटिया ने बताया कैंसर जानलेवा बीमारी है लेकिन सही समय पर इलाज हो तो जान बच सकती है l आईएमए गुडगाँव महिला डॉक्टर विंग अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने तम्बाकू, गुटका, इ-सिगरेट और शराब के नशे से बचने की सलाह दी और उससे होने वाले कैंसर के बारे में अवगत किया।
आईएमए हरियाणा की पूर्व अध्यक्ष डॉ पुनीता हसीजा, हरियाणा महिला डॉक्टर विंग अध्यक्ष डॉ अनीता गर्ग, सचिव डॉ ज्योति यादव, गुड़गांव सचिव डॉ उमेश गुप्ता, डॉ विनीता यादव ने संदेश दिया की प्रयास यह होना चाहिए कि कैंसर हो ना और अगर हो तो जल्दी पकड़ा जाए। आरवी अस्पताल के डॉ विक्रम यादव, डॉ एमके धर, डॉ सहरावत, नारायणा अस्पताल कि डॉ इंदु बंसल, पारस अस्पताल की डॉ अदिति ने कैंसर के लक्षण जल्दी पहचान डॉक्टर से शीघ्र जांच करने की सलाह दी।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना नरूला ने लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन लगाने की अहमियत समझाई।
आधुनिक मेडिसिन की वजह से आज विश्व भर में कैंसर के मरीज इलाज के बाद कई वर्ष तक साधारण जीवन यापन कर पाते हैंl गुड़गांव में सभी प्रकार की स्क्रीनिंग ऑपरेशन रेडिएशन और कीमोथेरेपी हर दिन कई लोगों की जान बचा रही हैl डॉ प्रमिला मलिक, डॉ अंजलि डोरा, डॉ हर्षा,डॉ जॉय मुखर्जी, डॉ कपिल लाल, डॉ सविता चौधरी ,डॉ प्रतिभा, डॉ सुरेश वशिष्ठ, डॉ सुमन बिश्नोई सहित 100 से अधिक चिकित्सकों ने प्लेकार्ड बैनर के साथ कैंसर जागरूकता अभियान चलाया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments