Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: स्टेट विजिलेंस ने आज डिप्टी सीएमओ और एक निजी हॉस्पिटल के डा. सुरेश 5 लाख की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:स्टेट विजिलेंस ब्यरों की टीम ने आज जिले के नागरिक अस्पताल में कार्यरत एक डिप्टी सीएमओ नवदीप सिंह व एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेश को पांच लाख रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी स्थित एक निजी अस्पताल में नवीन नामक शख्स की मां की डॉक्टर की लापरवाही के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस बात की शिकायत उसने सीएम विंडो में की थी। जब यह सीएमओ के पास पहुंची तो उन्होनें  इस केस की जांच डिप्टी सीएमओ नवदीप सिंघल को आगे की जांच के लिए सौपी हुई थी  पर उन्होनें इस पर कार्रवाई ना करके निजी हॉस्पिटल के आरोपित डा. सुरेश की तरफ से शिकायतकर्ता नवीन को 5 लाख रूपए देकर समझौता करवाना चाहता पर नवीन डा. सुरेश से समझौता करना नहींचाहता था

पर उस पर बहुत ज्यादा  दवाब बार -बारडाला जा रहा था। उस वक़्त उसने हैं 5 लाख रूपए की लेनदेन की बात मानकर आज का समय तय किया हुआ था। इससे पहले शिकायतकर्ता स्टेट विजीलैंस से मिलकर उन्हें पूरी घटना क्रम के बारे बता कर उसे रंगे हाथों पकड़ने की योजना बना ली। आज जैसे ही जिले नागरिक हॉस्पिटल के डिप्टी सीएमओ नवदीप सिंघल  ने डा. सुरेश से पांच लाख रूपए लेकर नवीन को देने की कोशिश की तो स्टेट विजिलेंस की टीम उसे रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।  

Related posts

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज जिला पलवल के होडल में एक मिठाई की कंपनी में की छापेमारी की कार्रवाई-लाइव वीडियो

Ajit Sinha

पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने अग्रसेन चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर के बेटे दीपेश को प्रशंसा पत्र व 5000 इनमे देकर किया प्रोत्साहित

Ajit Sinha

गुलेल और छर्रे से चंद मिनटों में कार का शीशा तोड़कर भी चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!