विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : सरकारी अस्पताल में आज से सीबीसी अर्थात कंपलीट ब्लड टेस्ट मशीन से विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले सप्ताह में एक नई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक्सरे मशीन की स्थापना भी हो जाएगी।
एसडीएम ने सरकारी अस्पताल में कार्यरत एसएमओ सुरेन्द्र यादव को मरीेजों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने से संबंधित निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों की जांच एवं उन्हें दवाईयां देने का कार्य कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानादरी से करते रहें। उन्होंने कहा कि डाक्टर तो भगवान से भी बढ़ कर होते हैं जो रोगियों का ठीक ढ़ंग से उपचार करके उन्हें स्वास्थ्य लाभ देते हैं इसलिए अस्पताल में आने वाले लोगों का उपचार करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। एसएमओ सुरेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के आदेशों की अनुपालना तथा एसडीएम विक्रम आईएएस के अथक प्रयासों की बदौलत करीब 5 लाख रूपये की कीमत की यह सीबीसी मशीन सरकारी अस्पताल में स्थापित करवा दी गई है तथा रोगियों के कंपलीट ब्लड टेस्ट की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब बुखार के कारण होने वाली प्लेटनेटस की कमी, मलेरिया, डेंगू, टाईफाईड आदि से संबंधित 17 किस्म की जांच सरकारी अस्पताल में स्थापित सीबीसी मशीन से निशुल्क की जाएंगी तथा पीडि़त लोगों को पैसा खर्च करके बाजार में स्थापित लैबोरेटरी में जांच करवाने से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सामान्य बीमारियों के उपचार से संबंधित सभी प्रकार की दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध हैं तथा मरीजों को अस्पताल से ही दवाईयां निशुल्क दी जा रही हैं।
इस मौके पर सरकारी अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्निशियन दुलीचंद, डा. निशा, नर्सों में सपना, मनीषा, पूजा आदि ने अस्पताल में आए रोगियों की सीबीसी मशीन से निशुल्क जांच की।