अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: गौतम बुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र स्थित गांव चितेहड़ा निवासी शेरू उर्फ शेरसिंह पर तीन बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला किया और फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गई। वही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। इस बीच हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है।
Watch here
सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश समेत तीन युवक मृतक के पास आते ही पीछे से हमला कर देते है, धारदार हथियार से ताबड़तोड़ युवक पर हमला किया जाता है, हमले में युवक बुरी तरीके से घायल हो जाता है। फुटेज में मृतक का साथी भी हथियारों पर दिख रहा है गोली चलता, फायरिंग की आवाज सुनते ही बदमाश नाली में छोड़कर भाग निकलते है।
और बाज़ार की सभी लगभग सभी दुकाने धडाधड बंद होने लगती है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है, दादरी नगर के नई आबादी मोहल्ले में ये वारदात दो दिन पहले हुई थी।