अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
पहले स्कॉर्पियो गाड़ी की बोनट पर केक काटकर जश्न मनाया, फिर नशे में धुत होकर नोएडा के सेक्टर- 51 में जमकर उत्पात. इस दौरान तीन दबंगों ने सेक्टर- 51 के गेट नंबर- 9 पर तैनात सुरक्षाकर्मी, एक साइकिल सवार युवक से जम के मारपीट की. जबकि सेक्टर में रहने वाले एक वकील की बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उसके बोनट पर मुक्के बरसाये, ये युवक एक घंटे तक सड़क उत्पात मचाते रहे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी अपने स्कॉर्पियो कार छोड़कर भाग गए. लेकिन इन दबंगों की करतूतें सेक्टर के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई. पुलिस ने पीड़ित और आरडब्ल्यूए की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है.
तेजी से वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस प्रकार शराब के नशे में धुत युवक उत्पात कर रहे हैं और सुरक्षाकर्मी को गार्ड रूम में ही घुस कर पीट रहे हैं. इन युवकों के दबंगई का शिकार हुए सुरक्षाकर्मी विकास कुमार बताते हैं, कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ वहां आए, विकास कुमार का कहना है कि सभी ने शराब पी रखी थी, नशे में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जब वह बचने के लिए गार्ड रूम की तरफ भागा तो इन दबंगों ने उसे गार्ड रूम में घुसकर भी पीटा. फिर सड़क पर जा रहे एक साइकिल और ऑटो चालक से भी मारपीट की.
सेक्टर-51 आरडब्ल्यू के महासचिव संजीव कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि आरोपियों ने सेक्टर में रहने वाले एक वकील की बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उसके बोनट पर मुक्के बरसाये, उस समय वकील अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे. संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी रात को 12 बजे फिर गेट नंबर 9 पर पहुंचे आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि उसका मोबाइल फोन खो गया है. उसी समय मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस के आते ही आरोपी अपनी कार को लॉक कर फरार हो गए. थाना प्रभारी सेक्टर- 49 विनोद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह गांव में जाकर छुप गए.
पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. गाड़ी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि गाड़ी के बोनट पर सब जगह केक लगा हुआ था, इससे पता चलता है कि दबंगों ने स्कार्पियो कार के बोनट पर काटा था और सेलिब्रेट किया था इसके बाद ही नशे की हालत में सड़कों पर उत्पात मचाया. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है प्रारंभिक जांच से पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी दिल्ली निवासी कपिल की है. इस मामले में सिर्फ जल्द ही कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments