Athrav – Online News Portal
अपराध चंडीगढ़ हरियाणा हाइलाइट्स

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: इस वर्ष 10 आप्रेशन आक्रमण चलाते हुए 8307 अपराधियों तथा 44 अति वांछित अपराधियों को पहुंचाया गया सलाखों के पीछे


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। प्रदेश में अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर पुख्ता कार्रवाई  करने के उद्देश्य से इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा तीन गुना से भी अधिक आप्रेशन आक्रमण चलाए गए जिसके तहत 13610 टीमों ने एक साथ छापेमारी करते हुए 8307 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वाले 23 हजार 387 वाहनों के चालान भी किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि आप्रेशन आक्रमण के तहत पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके अपराधियों पर एक ही समय में कई टीमों द्वारा रेड की जाती है। सबसे पहले आपराधिक गतिविधियों के बारे में सटीक जानकारी एकत्रित की जाती है और अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 16 आप्रेशन आक्रमण चलाए गए हैं। वर्ष 2022 व 2023 में कुल 6 आप्रेशन आक्रमण किए गए थे जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा 10 है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में आप्रेशन आक्रमण के तहत 2644 तथा वर्ष 2023 में 3533 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी जबकि इस वर्ष 10 आप्रेशन आक्रमण चलाए गए जिसके तहत प्रदेश में 4 हजार 239 एफआईआर दर्ज करते हुए 8307 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन 10 आप्रेशन आक्रमण में 68 हजार 885 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

कपूर ने बताया कि वर्ष 2024 में पुलिस टीमों द्वारा ऑपरेशन आक्रमण के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत कुल 272 एफआईआर दर्ज की गई, 168 पिस्टल बरामद किए गए तथा इन मामलों में 112 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, 745 किलो 452 ग्राम गांजा, 3 किलो हेरोइन, 337 किलो 25 ग्राम स्मैक बरामद किए गए। इन मामलों में प्रदेश भर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 877 एफआईआर दर्ज करते हुए 441 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान वर्ष 2024 में टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कुल 44 अति वांछित ईनामी बदमाश को काबू किया जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 8 थी। साथ ही, पुलिस ने 42 साइबर अपराधियों, 697 उद्घोषित अपराधियों और 708 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, मोटर वाहन अधिनियम के तहत कई हजार वाहनों के भी चालान किए गए।
 
विशेष अभियान के दौरान पुलिस एक्साइज अधिनियम के तहत 2443 एफआईआर दर्ज करते हुए 20461.5 बोतल अंग्रेजी शराब, 40828.5 बोतल देसी शराब, 4658 बोतल बीयर, 31490 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। एक्साइज एक्ट के तहत प्रदेश में 1105 लोगों की गिरफ्तारी की गई। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए 441 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 26 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की।उल्लेखनीय है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण भविष्य में भी इसी तरह से व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाता रहेगा। आप्रेशन आक्रमण पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में चलाया जाता है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाती हैं। अपराधियों के खिलाफ जुटाई गई सूचना के आधार पर छापेमारी शुरू की जाती है। ऑपरेशन आक्रमण का उद्देश्य प्रदेश में लोगों को सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाना है ताकि लोग निर्भय होकर जीवन व्यतीत करें।

Related posts

साइबर सेल ने एक फर्जी कॉल सेंटर में छापामारी कर 16 लोगों को अरेस्ट किया हैं, ये सभी लोग अमेरिकी नागरिकों को ठगी का निशाना बनाते थे।

Ajit Sinha

लॉकडाउन: पुलिस ने कार रोकने को कहा, तो एएसआई को बोनट पर बैठाकर दौड़ाई गाड़ी, देखिए वीडियो पुलिस ने कार रोकने को कहा, तो एएसआई को बोनट पर बैठाकर दौड़ाई गाड़ी, देखिए वीडियो

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज नियमित कर्मचारियों को 18,000  और 12,000 रूपए ‘फैस्टीवल एडवांस’ देने का लिया फैसला।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x