अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के साथ ही आमजन की सेवा में प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ट्रिपल इंजन सरकार के साथ विकास में सह भागी बन रहा है। मुख्यमंत्री सोमवार को हिसार में भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं के शुभारंभ व टर्मिनल-2 के शिलान्यास अवसर पर आयोजित संकल्प की उड़ान समारोह में बोल रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 14 अप्रैल का यह दिन हम सबके लिए बड़ा ही ऐतिहासिक है। आज हम सब उस क्षण के साक्षी बन रहे हैं, जब हिसार की इस पावन भूमि पर नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई उड़ानों का शुभारंभ शुरू हो गया है। साथ ही हरियाणा के इस पहले एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन का शिलान्यास भी विकास की दिशा में अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि हिसार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक नया जोश है, एक नई चमक है। हरियाणा में एक नई दिशा, नई उड़ान और एक नए युग का आरंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2047 में भारत विकसित देश बने, इसको साकार करने में हरियाणा का विशेष योगदान रहेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि यह वही हिसार है, जहां की मिट्टी से मेहनत की खुशबू उठती है, जहां पशुधन की समृद्धि गूंजती है, जहां के सैनिकों ने हमेशा हंसकर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि आज विद्या का प्रकाश यहां हर घर को रोशन कर रहा है। यहां की राखी गढ़ी हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की गौरव गाथा सुनाती है, तो अग्रोहा की धरती महाराजा अग्रसेन के व्यापारिक वैभव और सामाजिक समरसता की कहानी कहती है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अटूट रिश्ता बताते हुए कहा कि उनका हरियाणा से एक विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि जब वे विधानसभा चुनाव के दौरान 28 सितंबर, 2024 को हिसार आए थे और तब उन्होंने इसी स्थल से हरियाणा की जनता से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का वादा लिया था। आज यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हरियाणा के लोगों ने अपना वादा पूरा कर दिया है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास, नीयत, नीति व नेतृत्व की जीत है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में तीसरी पारी के 100 दिनों के अंदर अंदर अपने संकल्प पत्र के 19 वादे पूरे कर दिए हैं। 90 वायदों पर काम शुरू हो चुका है और बाकी पर भी तेज गति से काम हो रहा है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार से ट्रिपल इंजन सरकार बन गई है और तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने माताओं-बहनों से लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत का वादा किया था। पहले ही बजट में सरकार ने इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश के कई हिस्सों में हवाई संपर्क न होने से आम आदमी के लिए हवाई यात्रा करना एक हवाई सपना ही था। हर देशवासी के इस सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान योजना की शुरुआत करके किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन का शिलान्यास भी किया है और यहां से अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए लगातार हवाई उड़ानों का क्रम भी शुरू हो गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments