Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयार की रणनीति, मंत्रियों की लगाईं ड्यूटी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर कमर कस ली है । बुधवार को गुरुग्राम में हुई बैठक में प्रदेश के निकाय चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई और प्रदेश भर में चुनावों के मद्देनजर संगठन के नेतागण, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के अलग-अलग नगर पालिकाओं/परिषदों में प्रवास तय किए गए है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी मौजूद रहे ।

बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने बताते हुए कहा कि आज प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई जिसमे भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग निकायों के प्रवास करते हुए कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों के लिए तैयारियों से जुड़ें विषयों पर चर्चा करेंगे । उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रवास के दौरान गोहाना, भिवानी, गनोर, जींद,लाडवा में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन कार्यक्रमों के इंचार्ज के नाते सारे विषय मैं स्वयं देखूंगा । घरौंडा, हांसी और कैथल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज प्रवास करेंगे, कालका, शाहबाद, थानेसर,नारायणगढ़, नांगल चौधरी, समालखा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहेंगे, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा उचना, नरवाना, सधौरा और इस्माइलाबाद में रहेंगे । परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा झज्जर, होडल ,नारनोल, नूह और बावल में प्रवास करेंगे, कृषि मंत्री जे पी दलाल बहादुरगढ़, महम, फतेहाबाद,बरवाला,बास और आदमपुर में रहेंगे । स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता दादरी, डबवाली, सिरसा,पेहवा,सिवानी और बवानी खेड़ा के कार्यक्रमों में रहेंगे । कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल सोहना, फिरोजपुर झिरका, अम्बाला कैंट,पुन्हाना,पलवल और सिसाय में प्रवास करेंगे । महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा बादली, कुंडली, गुहला चिका, तरावड़ी, रतिया और ऐलनाबाद में रहेंगी । राज्य मंत्री संदीप सिंह रानियां, कालावाली,भुना,असंध, निसिंग और टोहाना में रहेंगे, राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव को प्रवास के लिए राजौद, सीवन, सफीदों और महेंद्रगढ़ निकायों में रहेंगे ।

Related posts

हरियाणा सरकार ने कैदियों व बंदियों की पैरोल उनके पहले आत्मसमर्पण की तिथि से छ: सप्ताह और बढ़ाने का फैसला लिया है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: तिगांव क्षेत्र में अपने मकान के ऊपरी मंजिल के एक कमरे में सो रहे एक लड़के की दो नकाबपोश बदमाशों ने की गला घोंट कर हत्या।

Ajit Sinha

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी केरल के वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, पोस्टर लगे।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x