अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने विधायक देवेंद्र बबली को स्वार्थी और लालची बताया है। जतिन खिलेरी ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए दर-दर भटकने वाले देवेंद्र बबली आज उसी कांग्रेस के दरवाजे पर आकर खड़े हो गए हैं, जहां उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि देवेंद्र बबली शायद भूल गए है कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने उनके भरपूर प्रयास के बावजूद टोहाना की टिकट न देकर अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के हाथों में खेलने वाले बबली की राजनीति हास्यास्पद हो चुकी है और ऐसे लोगों को जनता समय आने पर जरूर आईना दिखाएगी। खिलेरी ने कहा कि देवेंद्र बबली आज सिर्फ अपने लालच में बार-बार विचारधारा बदल रहे हैं।
युवा जेजेपी प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने कहा कि साल 2014 में देवेंद्र बबली विधानसभा का चुनाव हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद जेजेपी ने उन्हें टिकट दी और जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत से वे पहली बार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने न केवल बबली को विधायक पद तक पहुंचाया बल्कि उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया। खिलेरी ने कहा कि देवेंद्र बबली ने कभी जेजेपी और जनता के हित में नहीं सोचा, वे हर मौके पर पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति करने में व्यस्त रहे। जतिन ने कहा कि देवेंद्र बबली की राजनीति मौकापरस्त नेताओं की तरह रही है, कुछ दिन बबली भाजपा के इशारों पर चले, लेकिन वहां उनका लालच पूरा नहीं हुआ तो वे अब कांग्रेस के सामने नतमस्तक हो रहे है। उन्होंने कहा कि बबली ने न केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जेजेपी को धोखा दिया है बल्कि टोहाना की जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है। जतिन खिलेरी ने कहा कि राजनीतिक लालच में अंधे देवेंद्र बबली जगह-जगह अपनी निष्ठा को गिरवी रखकर पूरी तरह बेनकाब हो गए है। युवा जेजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर बबली जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते तो उन्हें कभी इस तरह दर-दर पर भटकना नहीं पड़ता।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments