अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक दक्षता में सुधार के उद्देश्य से कुछ विभागों का विलय एवं पुनर्गठन कर दिया है और आज इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को विद्युत विभाग के साथ विलय करके नए विभाग का नाम बदलकर ‘ऊर्जा विभाग’ किया गया है।वन एवं वन्य जीव विभाग तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का विलय कर उसको बदल कर ‘पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग’ किया गया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का पर्यटन विभाग में विलय करके विभाग का नाम बदलकर ‘विरासत तथा पर्यटन विभाग’ किया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग का विलय करके नए विभाग का नाम ‘उच्चत्तर शिक्षा विभाग’किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी,इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संचार विभाग को भंग किया गया है, इस विभाग केकार्यों, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण व निजी आईटी तथा हारट्रोन को ‘उद्योग तथा वाणिज्य विभाग’के दायरे में लाया गया है।इसी प्रकार, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का विलय सूचना, लोक सम्पर्क एवं भाषा विभाग के साथ किया गया है
और इसका नाम बदलकर ‘सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग’किया गया है। श्रम तथा रोजगार विभाग के स्थान पर अब ‘श्रम विभाग’नाम रखा गया है। अनुसूचित जातियां तथा पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग तथा सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग का विलय करने के बाद उसका नया नाम ‘सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय विभाग’किया गया है। खेल एवं युवा मामले विभाग के स्थान पर अब इसका नाम ‘खेल विभाग’रखा गया है।प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ‘युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता विभाग’ नाम से नया विभाग गठित किया है। इसमें कौशल विकास तथा औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग और रोजगार विभाग तथा युवा मामले विभाग का विलय किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments