Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, फोन कर पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जनता दरबार में चाहे रात्रि के दो क्यों न बज जाए, वह फरियादियों की समस्या सुनकर ही जाएंगे”।विज शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। सुबह से प्रारंभ हुआ जनता दरबार देर सायं तक जारी रहा और इस दौरान हजारों फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।  

जनता दरबार में महिला अपराधों के मामलों पर उन्होंने अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। सोनीपत के गोहाना से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने की शिकायत गृह मंत्री से की जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई और इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखना,उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वह किसी भी प्रकार की अपराधियों के साथ मिली भगत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।करनाल के असंध से पहुंची महिला ने बताया कि उसके भाई पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसके भाई की टांग और सिर पर गंभीर चोटे आई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की और मामले की जांच कर रहे एएसआई ने उलटा उसे धमकाया। गृह मंत्री विज ने मामले में एसपी करनाल को फोन कर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।जनता दरबार में हांसी से पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि उसके अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केस में फंसाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने इस मामले में सीएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिसपर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच एसीएस से कराने के निर्देश दिए।फरीदाबाद से आई महिला ने पति व ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाए, रोहतक में जमीनी विवाद के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर, मुलाना से आई महिला ने उसके बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायत देने के आरोप, पर एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए। महेंद्रगढ़ में बिजली बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी ने उसपर कई बदमाशों द्वारा हमला करने के आरोप  पर मंत्री विज ने एसपी महेंद्रगढ़ को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने अंग्रेजों के समय बनाए 3 कानून रद्द करने के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने के कानूनों को खत्म करने के लिए पहली बार किसी सरकार ने कोशिश की है। अधिकतर कानून 1857 की क्रांति के बाद बनाए गए थे। उन्होंने कहा यह अंग्रेजों के बनाए हुए कानून है। भारतीय जनता पार्टी ने अब हिंदुस्तानी कानून बनाकर मसौदा लोकसभा में पेश किया है। नए कानून में हिंदुस्तान के परिस्थितियों के अनुरूप व्यवस्था होगी।

Related posts

दिल्ली पुलिस अब सभी 8 पुलिस स्टेशनों से साइकिलें बीट्स और पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में हॉट स्पॉट के नुक्कड़ पर गश्त करेंगी ।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह ने की नई व्यवस्था की शुरुआत,फोन से पीड़ित से सीधे करेंगे संपर्क।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज 4 कुख्यात हथियार तस्करों को 55 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x