अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस क्षमता निर्माण की ओर लगातार अपने कदम बढ़ा रही है ताकि प्रदेश में लोगों को भयमुक्त तथा सुरक्षित वातावरण मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष पुलिस बल की 424 कमांडो की 53 टीमें तैयार की गई है। प्रत्येक टीम में 8 कमांडो शामिल किए गए हैं। ये टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन टीमों को विशेष नाकाबंदी, वीवीआइपी ड्यूटी, खतरनाक अपराधियों की गिरफ्तारी बारे में छापामारी, स्पेशल प्रोटेक्शन वाले मुलजिमों की कोर्ट में पेशी आदि में विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है तथा ये टीमें जिला प्रमुखों के सुपरविजन में कार्य करेंगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरी अथवा पुलिस रेंज पर कमांडो यूनिट द्वारा एक निरीक्षक को समय-समय पर नियुक्त किया जाएगा जो इनकी ड्यूटियों तथा कल्याण के बारे में अवलोकन करते हुए इसके लिखित रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एवं कमांडो व पुलिस अधीक्षक कमांडो को भेजेंगे। इसके साथ ही ये टीम कमिश्नरी, पुलिस रेंजो से बारी-बारी रिफ्रेशर कोर्स भी करेंगी।प्रत्येक जिला को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के अनुसार अलग-अलग श्रेणियां में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में विशेष पुलिस बल की 5 कमांडो टीम भेजी गई है जिसमें कुल 40 जवान शामिल है। इसी प्रकार, फरीदाबाद, सोनीपत तथा पंचकूला जिला में चार-चार टीमें लगाई गई है जिनमें कुल 96 पुलिस के जवान शामिल है। पानीपत ,हिसार ,कुरुक्षेत्र जींद , मेवात (नूह), अंबाला, करनाल कैथल ,यमुनानगर, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, पलवल, झज्जर, नारनौल तथा फतेहाबाद जिला में दो- दो टीमों को तैनात किया गया है। इन सभी जिलों में कुल 256 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि हांसी, सिरसा, डबवाली तथा दादरी जिला में एक-एक टीम भेजी गई है जिनमें कुल 32 जवान शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments