अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कुछ संस्थाओ द्वारा किए गए 21 अगस्त को भारत बंद के ऐलान के मद्देनजर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों ,पुलिस आयुक्तों तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 21 अगस्त को प्रदेश में असामाजिक तत्वों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नही होगी तथा ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बैठक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाओं द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे ट्विटर/एक्स सहित अन्य मीडिया प्लैटफार्माें पर भड़काउ व संवेदनशील पोस्ट डाले जाना संभावित है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे भारत बंद के दौरान शरारती तथा सामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स पर प्रसारित की जा रही भड़काऊ पोस्ट व वीडियोज पर विशेष निगरानी बनाए रखें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तथा किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचाव को लेकर एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी स्थिति का आकलन करते हुए अलग-2 स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।कपूर ने कहा कि भारत बंद के दौरान सभी पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अच्छा तालमेल स्थापित करते हुए काम करें। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के बारे में स्पष्टता होनी चाहिए इसलिए पुलिस अधिकारी ड्यूटी को लेकर स्टाफ व पुलिस बल की निरंतर ब्रीफिंग करते रहे। उन्हें किस स्थिति में क्या और कैसे काम करना है, इसके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत बंद के दौरान वे अलग-अलग स्थानों की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। बैठक में कपूर ने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में स्थिति व जरूर के अनुसार पुलिस बल की तैनाती करें।कपूर ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। अतः जिला के पुलिस अधिकारी अपने विवेकानुसार उनका उचित इस्तेमाल करें।पुलिस महानिदेशक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे प्रदर्शन में शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर अपनी बात उचित माध्यम से रखें। हरियाणा पुलिस इस कार्य में उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए रखें और कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी हर घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से देते रहें ताकि राज्य में पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments