Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ राजनीतिक हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जननायक जनता पार्टी ने युवाओं के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर अग्निवीरों को अफसर बनाने के लिए मुफ्त शिक्षा, शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को फ्री बस पास देने, स्कूल-कॉलेज आने-जाने के लिए स्पेशल परिवहन व्यवस्था, खिलाड़ियों की डाइट बढ़ोतरी जैसे युवाओं से संबंधित अनेक वादे पूरे होंगे। ये घोषणाएं सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में आयोजित इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी अग्निवीरों को फौज में अफसर बनाने और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए शहीद भगत सिंह के नाम से योजना लागू करेगी और इसके तहत अग्निवीरों की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अग्निवीरों की नौकरी पूरी होने के बाद उन्हें सिपाही बनने तक ही सीमित कर रखा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर दाखिले के साथ ही स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों का मुफ्त बस पास बनवा दिया जाएगा और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई जाएगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी द्वारा नीट, यूजीसी, जेई परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली की तर्ज पर जींद जिले को स्पेशल एजुकेशन सिटी बनाया जाएगा, जो कि हरियाणा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र बनेगा। साथ ही सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस एक बार ही ली जाएगी, जो कि मात्र 500 रुपए होगी। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नौकरी के आवेदन के लिए बार-बार हजारों रुपए की फीस भरनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रुपए के मेडिकल बीमा की व्यवस्था की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जैसे चौधरी देवीलाल ने ट्रैक्टर को टैक्स फ्री किया था, उसी तरह जेजेपी सरकार बनने पर दोपहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस निशुल्क करके दोपहिया वाहनों को टैक्स फ्री करेंगे क्योंकि दोपहिया वाहन गरीब, किसान, कमेरे वर्ग का साधन है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जेजेपी खिलाड़ियों की डाइट राशि 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए करेगी और खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रति माह करेगी। वहीं ओलंपिक से जुड़े खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में खेल अकादमी खोली जाएगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि हरियाणा के लोगों के अधिकार के लिए जेजेपी ने भाजपा से गठबंधन किया था। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाने, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसीए को आठ प्रतिशत हिस्सेदारी दिलाने जैसे बहुत सारे ऐतिहासिक वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी होगी और वे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए इस बार के विधानसभा सत्र में आवाज उठाएंगे। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा में इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर आयोजित “युवा सेवा संकल्प दिवस” कार्यक्रम में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की तरह जनता के बीच किए अपने अधिकतर वादों को जेजेपी ने पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल में इनसो ने अपनी अलग पहचान बनाई है और कई राज्यों में इनसो फैली हुई है। डॉ चौटाला ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की तरह अपना मतलब साधने के लिए छात्र संगठन का गठन नहीं किया बल्कि उन्हें मुख्यधारा वाली राजनीति में आगे बढ़ाने के लक्ष्य से इनसो बनाई गई थी। साथ में इनसो के युवाओं ने सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाना सीखा है। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हजारों युवाओं ने पहुंचकर इनसो स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाया है और युवाओं ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि 22 साल के सफर में इनसो ने अपनी राजनीतिक, सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाया है और अब हमें नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इनसो को कोई कम ना समझे क्योंकि इनसो की सेना ने ही 10 माह में जेजेपी को 10 सीटें दिलाने में मदद की थी और इस बार जेजेपी को 45 पार पहुंचाने में इनसो के कार्यकर्ता जुट जाएं। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि देश-प्रदेश की उन्नति और लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं का राजनीति में आना बेहद जरूरी है। देशवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, विधायक अमरजीत ढांडा, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भी युवाओं को संबोधित किया।

Related posts

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जम्मू -कश्मीर में 13000 करोड़ के घोटाले को किया उजागर-लाइव वीडियो सुने

Ajit Sinha

लाइव वीडियो सुने: पीएम मोदी ने अभी तक आतंकी हमले की निंदा करते हुए कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है- पवन खेड़ा

Ajit Sinha

शख्स ने पहले पत्नी की, फिर बेटा और बेटी की पिटाई की,फिर बेटे की कंधे में मारी गोली, फिर खुद सिर में गोली कर आत्महत्या कर ली।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x