अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोहराम बुलेट की रफ़्तार से धड़ल्ले से जारी हैं,जरुरत हैं,इस संक्रमण से आमजनों को बचने की,अब आप सवाल करेंगें की कोरोना संक्रमण से कैसे बचे। जी हैं आप कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके। आज हरियाणा सरकार ने कोरोना मरीजों के जो आंकड़े जारी किए हैं, इसमें कल के मुकाबले 590 नए मरीज ज्यादा हैं, जो हालत इस वक़्त प्रदेश के हैं, उसे रोकना अभी किसी के बस में नहीं हैं।
हालांकि प्रदेश सरकार इस वक़्त संक्रमण को रोकने की दिशा में एक से बढ़ कर एक बेहतर प्रयास कर रही हैं। आज के ताजा बुलेटिन के अनुसार कुल नए केस 5736 आए हैं इनमें आंकड़े में कल के मुकाबले आज 590 केस ज्यादा हैं। इस खबर में रिपोर्ट की कॉपी अवश्य पढ़े।