अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस ने मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद जिले से दो युवकों को 9990 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मेजर सिंह व संदीप कुमार निवासी सिधानी बताये है। दोनों के खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज उन्हें माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से असली सप्लायर बारे पूछताछ को लेकर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सीआईए पुलिस की टीम गश्त के दौरान गांव चादंपुरा से सिधानी रोड पर पहुंची तो गांव सिधानी की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। सामने पुलिस टीम के देखकर बाईक सवार युवक घबरा गए और वापस मोडने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल को रूकवाकर दोनों युवकों को काबू कर लिया और इनसे पूछताछ की। मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। दोनों युवकों के बीच रखे एक बैग की तलाशी ली तो उसमें से 9990 नशीली गोलियां बरामद हुई। दोनों की रिमांड अवधि दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस लगातार नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशे सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments