Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: गौरवशाली भारत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर जमकर बरसें


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:पानीपत में आयोजित करनाल लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर जमकर बरसें, तो प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी कांग्रेस पर करारे वार किए। अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के 15 दलों के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि इनके पास ना नेता है,ना ही नीति है और इनकी नीयत में खोट है। ठाकुर ने रैली में विपक्ष के जमावड़े को भ्रष्ट लोगों की मंडली बोलते हुए लोगों से एक बार फिर ईमान दार नेता और ईमानदार सरकार चुनने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के सामने सिलसिलेवार रखते हुए जनहित कार्यों का अहसास कराया। वहीं धनखड़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया मोदी के नेतृत्व की कायल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर बनकर उभर रहा है। करनाल के सांसद एवं रैली के संयोजक संजय भाटिया ने भी मोदी सरकार के 9 साल के कार्य पब्लिक के सामने रखे। सांसद भाटिया और पानीपत की जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 सालों में गरीब को पक्के मकान, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस, पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है। हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया। आज 15 राज्यों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क मोदी सरकार ने खड़ा कर दिया। पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन दी। वर्तमान सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट, लड़ाकू विमान, लेटेस्ट हथियार दिए। पूर्व की मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि 26/11 के हमले के बाद मनमोहन सरकार मौन हो गई थी यानि की साइलेंट मोड़ में चली गई थी। यह मोदी सरकार है साइलेंट वाली सरकार नहीं। यह सर्जिकल स्टाइक करती है और दुश्मन को घर में घुसकर मारती है। अब पाकिस्तान और चीन की हिम्मत नहीं होती वो आंख उठाकर देख ले। यह नेहरू का 1962 का भारत नहीं जो चीन अतिक्रमण करें, यह 2023 का नया बुलंद, सशक्त और समृद्ध मोदी का भारत है। चीन और पाकिस्तान जितना मर्जी प्रयास कर ले, कोई भारत को डराने की अब सोच नहीं सकता। केंद्रीय मंत्री ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह ताकत प्रधानमंत्री मोदी को आप लोगों ने दो बार दी है तभी वे जनहित के कार्य कर सकें और अब तीसरी बार भी मोदी सरकार के लिए वोट करेंगे।अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले अधिक काम किए हैं। 87 प्रतिशत गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया। कांग्रेस सरकार के मुकाबले पांच गुणा नेशनल हाइवे बनाएं। 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, 9 साल में 74 और नए एयरपोर्ट बनवाएं। 9 साल पहले 82 हजार एमबीबीएस की सीटें थी, मोदी सरकार ने 9 साल में 70 हजार सीटें बढ़ाने का काम किया। 2014 से पहले 641 मेडिकल कालेज थे हमने 700 नए मेडिकल कॉलेज खोले। पहले 730 विश्वविद्यालय थे, भाजपा सरकार ने नए 390 और विश्वविद्यालय बनवाएं, दस हजार लैब बनाई। ऐसे ही आईआईएम, आईआईटी खोली गईं। कांग्रेस 70 साल में जो नहीं कर पाई हमने 9 साल में करके दिखाया है। 9 साल पहले की याद जनता को दिलाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि तब चुनाव के समय कांग्रेस के नेता तंज कसते थे कि गरीब मां का बेटा, बर्तन मांजने वाली का बेटा और चाय बनाने वाला देश क्या चलाएगा। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने देश बेचने वाली काग्रेस को नकार दिया और ईमानदार चाय बेचने वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। जो कभी किसी ने सोचा ना था वो 9 साल में मोदी सरकार ने ईमानदारी से करके दिखा दिया। भ्रष्टाचार मुक्त सरकारें कैसे चलाई जाती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्ध करके दिखा दिया। सुशासन के नए आयाम स्थापित किए।दुनिया के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांवों को हाथ लगाता है यह हमारे लिए और हर भारतवासियों के लिए गौरवान्वित होने का पल है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ललकारते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी कान खोल कर सुन लो, कि इटली की प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता कह रही है। अमेरिका का राष्ट्रपति रात्रि भोज  प्रधानमंत्री मोदी के साथ करने के लिए लालायित हैं। मोदी-मोदी की गूंज भारत ही नहीं सात समुंद्र पार गूंज रही है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय वो  था जब देश में भ्रष्टाचार की बू आती थी, नए-नए घोटाले उजागर होते थे, कभी अंतरिक्ष घोटाला, कभी सबमरीन घोटाला, कभी अगस्ता, कॉमनवेल्थ खेल तो कभी जीजा घोटाला। हरियाणा कांग्रेस पर जबरदस्त वार करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के जीजा जी को बंदरबांट में कमी नहीं छोड़ी थी। नेशनल हैराल्ड में भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आज उसी का अंजाम है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं।
पटना में 15 दल साथ आए, लेकिन उनके दिल नहीं मिल पाए:  अनुराग ठाकुर
पटना में हुई 15 दलों की बैठक पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वे साथ तो आए लेकिन उनके दिल नहीं मिले हैं। देवदास फिल्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपने रील फिल्म देखी, अब रीयल फिल्म देखिए कि कांग्रेस के हालात क्या हैं। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को दिल्ली और पंजाब छोड़ने की बात कर रहे हैं। ममता बनर्जी कांग्रेस को बंगाल, नीतिश कुमार बिहार, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश, लेफ्ट कांग्रेस को केरल छोड़ने की बात कर रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या अब कांग्रेस सिर्फ कुर्सी लगाने के लायक रह गई है।  उन्होंने कहा कि विपक्षियों की यह बैठक राहुल गांधी की शादी कराने पर ही सिमट कर रह गई। मंच से केंद्रीय मंत्री ने करनाल के सांसद संजय भाटिया के समर्थन में तालियां बजवाई और एक बार फिर से सबसे ज्यादा लीड से जिताने का आह्वान किया।

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज संबोधन के साथ बीजेपी के चुनाव अभियान का किया शुभारंभ ।

Ajit Sinha

रेलवे मालगाड़ियों के लिए अलग से डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के बनने से कनेक्टविटी और बेहतर होगी- अनिल विज

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस का खुलासा- सेबी चीफ बुच ने नियमों का उल्लंघन कर लिया तीन जगह से वेतन

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x