Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ फरीदाबाद हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता बढ़चढ़ कर करे मतदान- पंकज अग्रवाल


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़:हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश 15वीं विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रत्येक मत का अत्यधिक महत्व है और लोगों को लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़चढ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा के आम चुनाव-2024 में प्रदेश के 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमें से 1,07,75,957 पुरूष, 95,77,926 महिलाएं और थर्ड जेंडर 467 मतदाता है। प्रदेश की सभी 90 विधान सभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहें है और मतदान के लिए 20,632 पोलिंग बूथ बनाएं गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान के दिन प्रदेश में वेबकास्टिंग से तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर की जाएगी। विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष व विधानसभा के नियंत्रण कक्ष बनाए गये है। 
 उन्होंने कहा कि चुनावों में कानून व व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण मतदान की दृष्टि से प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। जिसमें सीआरपीएफ की 40, बीएसएफ 25, सीआईएसएफ 45, आईटीबीपी 35, एसएसबी 45 व आरपीएफ की 35 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से एसएसटी 391 व एफएसटी की 453 टीमें नजर रखे हुए है। साथ ही राज्य सीमा पर 133 तथा राज्य के भीतर 140 नाकों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी रखी जा रही है। 
 इसके अलावा, हरियाणा पुलिस ने भी प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 29 हजार 462 पुलिकर्मियों, 21 हजार 196 होेमगार्ड के जवान तथा 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी ताकि लोग निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की लम्बी लाइन लगने पर अनावश्यक प्रतीक्षा समय से बचाने के लिए वोटर इन क्यू ऐप का उपयोग मतदाताओं द्वारा किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी बूथ की वोटर इन क्यू की स्थिति का अवलोकन कर सकता है। हर 30 मिनट बाद वोटर इन क्यू की स्थिति को दर्शाने के लिए लाइन ग्राफ उपलब्ध करवाया गया है। कोई भी नागरिक 30 शहरी विधानसभा क्षेत्र में इस वेब व मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे क्यू की स्थिति चेक कर सकता है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के सभी मतदाताओं से पुनः आह्वान करता हूँ कि वे आगामी 5 अक्टूबर को अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायें। मतदाता समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को अधिक समृद्ध बनाने, संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक और अवसर मिला है। 

Related posts

मिशन मोड में भाजपा संगठन का हर कार्यकर्ता : धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सेवा की सीख सिखा गए गुरु नानकदेव जी – राजेश नागर  

Ajit Sinha

DHBVN ने 10 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x