Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ाए 12 रूपए प्रति क्विंटल गन्ने के भाव- कृषि मंत्री

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव हरियाणा में दिया जा रहा है । इस बार भी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को गन्ने के भाव में 12 रुपये की बढ़ोतरी कर 362 रुपये प्रति क्विंटल देने का निर्णय लिया है। जोकि न केवल पंजाब से अधिक है बल्कि पूरे देश में सर्वाधिक हो गया है। यह जानकारी आज हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे. पी. दलाल ने सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल की उपस्थिति में गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी मुख्यमंत्री द्वारा इस बात को ध्यान में रखकर की गई है ताकि हमारे राज्य के किसानों के हितों को बरकरार रखा जा सके।

दलाल ने कहा कि बैठक में गन्ना किसानों व मिलों की स्थिति, चीनी के भाव और अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि लिए गए निर्णय के अनुसार अब गन्ने की अगेती किस्म के लिए 362 रूपए प्रति क्विंटल व पछेती किस्म के लिए 355 रूपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा जो कि पहले 340 रूपए प्रति क्विंटल था। उन्होंने कहा कि पिछले साल के सभी निजी व सहकारी चीनी मिलों की रिकवरी गन्ने की क्वालिटी कमजोर रहने की वजह से 0.34 घटी है इस बार जो रिकवरी आई है 10.58 से घटकर 10.24 आई है। उन्होंने कहा कि बुआई की जा रही गन्ने की इस किस्म के अंदर यह महसूस किया गया कि आज जो बीज चल रहे है जीसी किस्म 0238  में कुछ बीमारियां भी आ रही है इसलिए केंद्र व एचएयू के वैज्ञानिकों से चर्चा करने के उपरांत कृषि वैज्ञानिकों ने एक नई किस्म 15023 विकसित की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुआई की जा रही गन्ने की किस्म से सामान्यतः: 10.50 प्रतिशत के आस-पास चीनी की रिकवरी आती है, जबकि विकसित की गई 15023 नई गन्ने की किस्म की रिकवरी 14 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है। दलाल ने कहा कि जल्द से इस किस्म को किसानों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा जिससे यह संभावना भी बन रही है कि चीनी का उत्पादन 30 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नई किस्म के आने से किसानों के साथ- साथ शुगर मिल व सरकार को भी लाभ मिलेगा। इसी प्रकार  दलाल ने वैज्ञानिकों के अच्छे कार्य को देखते हुए कहा कि कृषि विभाग वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक नई किस्म के गन्ने के बीज का उत्पादन करने के लिए जल्द ही जमीन भी उपलब्ध कराएगा ताकि इस नई किस्म के बीज को जल्दी से जल्दी किसानों के पास पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बार सभी चीनी मिलों को नवंबर के प्रथम सप्ताह में संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी फसल को समय पर पिराई किया जा सके। उन्होने कहा कि शुगर मिल जल्दी चलने से किसानों को अधिक लाभ मिलेगा जिससे कि किसान अपनी अगामी फसल की बुआई कर सकेंगे।उन्होंने कहा इस बार सभी शुगर मिल को पिछले साल से ज्यादा गन्ना आवंटन किया जाएगा और किसी भी शुगर मिल की मात्रा कम नही की जाएगाी। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा गन्ना उत्पादन मे अच्छा राज्य है और प्रदेश की एक शुगर मिल नारायणगढ़ को छोड़कर बाकी सभी चीनी मिलों का भुगतान शत प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समय पर गन्ना किसानों की पेमेंट करवाने के लिए प्रयत्नशील है और समय पर भुगतान भी कराती है। दलाल ने कहा कि किसानों की गन्ना फसल की अदायगी को लंबित न रखते हुए शायद हरियाणा एक ऐसा प्रदेश होगा जो अपने बजट से किसानों की फसल का भुगतान करता है और इसी दिशा में मिलों को घाटे से उभारने के लिए पिछले साल 192 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।उन्होंने पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में पिछले 4 सालों से गन्ने का भाव 310 रूपये था लेकिन पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब की सरकार ने इस बार 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव बढ़ा दिया है। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल किसान हितैषी फैसले लेकर फसलों के भाव बढाकर किसानों को मजबूत करने का काम किया हैं। दलाल ने कहा कि प्रदेश की मंडियों मजबूत है और किसानों के खातों में फसल की सीधी पेमेंट प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश से ज्यादा किसान हितैषी नीतियां किसी भी पडोसी राज्य की नहीं है। किसानों के हित में नीतिगत फैसले लिए जाते है चाहे माइक्रो इरीगेशन, सूक्ष्म सिंचाई व फसल बीमा योजना हो। हरियाणा में एशिया की सर्वश्रेष्ठ मंडी जोकि सबसे बडी मंडी गन्नौर में स्थापित की जा रही है। इसी प्रकार सेब मार्किट पिंजौर में, फूल मार्केट गुरुग्राम में और आधुनिक मसाला मार्किट सोनीपत में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्र  खरीदने पर हर साल 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी मुहैया करवाती है।इससे पूर्व, बैठक के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा सहकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए विकल्पों की तलाश की जाए और इथेनॉल के प्लांट भी संबंधित मिलों में जल्द से जल्द स्थापित किए जाएं। इसी प्रकार, जिन चीनी मिलों में गुड व शक्कर का उत्पादन किया जा सकता हैं उनमें इन उत्पादों को भी ज्यादा से ज्यादा तैयार किया जाए। इसी प्रकार, बैठक में विभिन्न गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  संजीव कौशल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीवीएसएन प्रसाद , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा व महानिदेशक हरदीप सिंह, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी प्रसंघ लि के प्रबंध निदेशक  जितेन्द्र कुमार, सहकारिता विभाग के सचिव  ए श्रीनिवास सहित गन्ना नियंत्रण बोर्ड के गैर-सरकारी सदस्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

महेंद्रगढ़: शहर की सरकार को गिराने की मुहिम टांय-टांय फिस्स होती नजर आ रही है,इसका प्रमुख कारण पार्षदों में नए प्रधान को लेकर सहमति नहीं बन पाई हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा मेें आवासीय, व्यावसायिक व संस्थागत संपत्तियों की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 5 आईएएस और 14 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x