अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ :पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह सिंधु ने बुधवार को 20 इंस्पेक्टरों सहित 38 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं,इनमें 4 सब इंस्पेक्टर ,14 एएसआई व ईएएसआई शामिल हैं। आप तबादले के लिस्ट में अपने चहेतों के नाम स्वंय पढ़ सकते हैं। फरीदाबाद के दो इंस्पेक्टरों के नाम हैं, जिन्हे बदले गए हैं।
लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर हरदीपिन्द्र को यमुनानगर से बदल कर एससीबी, इंस्पेक्टर आनंद कुमार को नूह से हटा कर थर्ड आईआरबी सुनारिया,इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को रोहतक से हटाकर सोनीपत, इंस्पेक्टर विकास को एससीबी से बदल कर पानीपत, इंस्पेक्टर जितेंद्र एससीबी से बदल कर पानीपत, इंस्पेक्टर तेजबीर एचपीएन -एमबीएन से बदल कर पानीपत, इंस्पेक्टर कमलजीत को पंचकूला से बदल कर यमुनानगर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार को एसवीबी से हटा कर यमुनानगर, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को फतेहाबाद से बदल कर एससीबी, इंस्पेक्टर दविंद्र को गुरुग्राम से बदल कर कमांडो नेवल , इंस्पेक्टर संदीप एसवीबी ( एसटीएफ भौंडसी ) से हटा कर अंबाला, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार केंसिल, इंस्पेक्टर ज़िले सिंह को कैथल से बदल कर कुरुक्षेत्र , इंस्पेक्टर भीम सिंह को फरीदाबाद से बदल कर पलवल, इंस्पेक्टर विनीत कुमार को नूह से हटा कर फरीदाबाद,इंस्पेक्टर विश्व गौरव को पलवल से बदल कर फरीदाबाद, इंस्पेक्टर राजेंद्र को रेवाड़ी से बदल कर गुरुग्राम, इंस्पेक्टर अनिल कुमार को कमांडो से हटा कर गुरुग्राम, इंस्पेक्टर कमलेश को पानीपत से बदल कर सोनीपत, इंस्पेक्टर कुलबीर कुमार को यमुनानगर से हटा कर एचपीए, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार को कुरुक्षेत्र बदल कर करनाल ,सब इंस्पेक्टर राज कुमार को करनाल से बदल कर झज्जर, सब इंस्पेक्टर- राजेंद्र सिंह को बदल कर कुरुक्षेत्र से हटा कर अंबाला,सब इंस्पेक्टर राजमा देवी को पलवल से हटा कर नूह लगाए गए हैं, इसके अलावा एएसआई व इएएसआई भी बदले गए हैं इनके नाम आप लिस्ट में पढ़े।