Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने  3 लाख की जाली करंसी के साथ दो आरोपितों को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: हरियाणा पुलिस ने जिला सिरसा से 3 लाख रूपये की जाली करंसी जब्त कर इस सिलसिले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए की टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मुसाहिबवाला नाके पर मौजूद थी ।

इसी दौरान पंजाब के सरदुलगढ़ की तरफ से आ रहे मोटकसाइकिल सवार लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों को काबू कर उनके बैग की तलाशी लेने पर बैग से तीन लाख की जाली करंसी बरामद हुई। बरामद किए नोटों में 10 नोट दो-दो हजार रुपये, 300 नोट 500-500 रूपये, 600 नोट 200-200 रूपये और 100 नोट 100-100 रूपये के हैं ।
           
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगनदीप निवासी जालंधर (पंजाब) व हरपाल कौर निवासी सिरसा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर जाली करंसी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।  

Related posts

एक व्यापारी को नकली सोने को असली बता कर 20 लाख रूपए ठगने वाले टटलू बाज गैंग के आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा ने ‘लॉजिस्टिक्स एज एक्त्रोस डिफरेंट स्टेट्स (एलईएडीएस-2021)’ रिपोर्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।

Ajit Sinha

ड्रग तस्करी मामले में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग करने वाला एएसआई विजिलेंस के रडार पर, केस दर्ज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!