Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फर्जी आरटीओ के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने ओवरलोडेड बता कर गाडिय़ों से वसूली कर रहे एक फर्जी आरटीओ और ऑनलाइन टैक्स काटने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक अन्य शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री ने इन दोनों घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ती न होने पाए। ऐसी कोई घटना होती है तो इसके लिए बाकायदा आरटीए सचिवों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही, उन्होंने व्यापारियों को भी सचेत रहने और कोई भी घटना होने पर मामला तुरंत संज्ञान में लाने को कहा है।
 
मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिस ट्रक को ओवरलोडेड बताकर अवैध वसूली करने की यह घटना हुई है, वह फरीदाबाद के एक व्यापारी जितेन्द्र बंसल का है। मामला संज्ञान में आने पर जब इसकी जांच करवाई गई तो पता चला की आरटीओ फर्जी था। आरोपी फरमान कटारिया के खिलाफ सोहना के सिटी  पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मंत्री ने बताया कि जितेन्द्र बंसल ने उनसे मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और इसकी जांच करवाने का आग्रह किया।मूलचंद शर्मा ने बताया कि फर्जी टैक्स काटने से जुड़े एक अन्य मामले में नरवीर नाम के व्यक्ति के खिलाफ जिला पलवल के थाना गदपुरी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।परिवहन मंत्री ने बताया कि पहले भी इस तरह के कुछ मामले संज्ञान में आए हैं। टैक्स काटने के नाम पर हो रहे इस तरह के फर्जीवाड़े को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, ऐसे प्वाइंट्स की जांच भी की जाएगी जो ऑनलाइन टैक्स भरने के नाम पर दुकान खोलकर बैठे हुए हैं। ऐसी घटनाओं से न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान होता है बल्कि दूसरे राज्यों में बदनामी भी होती है। इसलिए आमजन को टैक्स भरते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Related posts

हरियाणा: बिजली से सोलर ऊर्जा में स्थानातंरित होना एक अच्छा कदम है-रणजीत सिंह

Ajit Sinha

भारतीय रैड क्रास समिति के 100 वर्ष पूरे होने पर  राजभवन से तीन प्रदर्शनी बसों को राज्यपाल ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। 

Ajit Sinha

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ब्रिक्सेस-2024 में खेल और समग्र स्वास्थ्य पर विद्वानों ने की चर्चा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x