अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़, नूंह:सांसद दुष्यंत चौटाला ने किसानों के साथ-साथ पशुपालकों के लिए रोजगार और पेन्शन सुनिश्चित करने का वादा किया है। नूंह जिले के पुन्हाना कस्बे में हुई एक जनसभा में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर हर वर्ग के लिए रोजगार का संभव तरीका ढूंढा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार के लिए ड्राइविंग लाइसेंस चाहिएगा, उनकी अड़चनें भी दूर की जाएगी। निजी कम्पनियों में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए जननायक जनता पार्टी निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण की घोषणा पहले ही कर चुकी है। सांसद ने पुन्हाना में आह्वाहन किया कि युवाओं, कमज़ोर मत पड़ जाना, जेजेपी की सरकार बनते ही कम्पनियां खुद बुलाकर आपको नौकरी देगी। पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने जेजेपी में शामिल होने की औपचारिक रूप से शामिल होने पर उन्होंने इंकलाब रैली का आयोजन किया था।
सांसद ने कहा कि मेवात जिला प्रदेश बनने के पांच दशक बाद भी आज भी सबसे पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर मेवात जिले का तेजी से विकास कर जिले की तकदीर व तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि मेवात कैनाल का निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जाएगा। गुड़गांव से नूंह होते हुए राजस्थान जाने वाले सड़क को चार मार्गी बनाया जाएगा। स्कूल, कालेजों और अस्पतालों की चरमराई व्यवस्था सुधार कर इन्हें बेहतरीन बनाया जाएगा जिससे कि लोगों को शिक्षा और अपने इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। यहां के युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी कि सरकारी नौकरियों में मेवात के युवा पीछे न रहें और नौकरियों में उन्हें भी बराबर का हक मिले।दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में आने पर मेवात के विकास का रोडमैप भी बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की शैक्षणिक योग्यता की शर्त की वजह से वाहन चालक के कमर्शियल लाइसेंस की समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। यहां भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत ने कहा कि वे सत्ता में आने पर पशुपालकों की पेंशन का प्रावधान और पशुपालन से जुड़े लोगों की नौकरियां सुनिश्चित की जाएंगी। किसान, कमेरे मजदूर के सहकारी बैंकों के कर्ज माफ होंगे,
पेंशन की न्यनूतम पुरूषों की आयु 58 वर्ष महिलाओं की न्यूनमत आयु 55 वर्ष कर तीन हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। ठेकेदारी प्रथा बंद कर ठेकेदारी के माध्यम से बेरोजगारों को लूटने वालों को सजा देंगे। उन्होंने कहा कि मेवात में रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि पास लगते जिले गुडग़ांव में 12 से 15लाख नौकरियां हैं परन्तु प्रदेश के केवल दो तीन लाख युवा ही वहां रोजगार में हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं कमजोर मत पड़ना, प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी कपंनियों में 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। उन्हेोंने मेवात के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और भाजपा को जिम्मेवारी बताते हुए लोगों से आह्वान किया कि वे राजनीतिक दलों की कठपुतली न बनें बल्कि वे राजनीति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सांसद ने पीएम व सीएम पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के पैसे से देश-प्रदेश को चमकाने की बजाय अपनी राजनीति और छवि चमकाई। रोजगार देने का वायदा न तो मोदी ने पूरा किया और ना ही मनोहर लाल खट्टर ने। युवा सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र में अपना दबदबा बनाएं और गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी को जितवाने के लिए अभी से मेहतन करें।रैली को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर, यूपी प्रभारी महेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सरौत, हरफूल खान भट्टी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, बदरूदीन, यामीन प्रधान, सुखराम डागर, मोहसीन चौधरी, सूबे सिंह बोहरा, जावेद अहमद, लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक विरेंद्र पाल बेरी, योगेश शर्मा, दलबीर धनखड़ ने भी संबोधित किया।