अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को पंचकूला के पी डब्ल्यू डी रेस्ट हॉउस में जिला अध्यक्षों के साथ हुई एक बैठक में संगठनात्मक गति विधियों के बारे में चर्चा की । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जिलों में चल रहे प्रशिक्षण शिविरों एवं विधानसभाओं में हो रहे त्रिदेव सम्मेलनों के बारे में फीडबैक लिया और आगामी कार्यक्रमों के लिए रोडमैप पर बातचीत की l इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल मौजूद रहे ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में जिलों पर हो रहे प्रशिक्षण शिविरों एवं विधानसभाओं में हुए त्रिदेव सम्मेलनों पर समीक्षा हुई और आगामी कार्यक्रमों के बारे में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा बैठक में मंडल स्तर संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी वर्ष 6 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है l प्रत्येक मंडल पर त्रिदेव के नाते जिम्मेदारी सम्भाल रहे कार्यकर्ता की हर शनिवार को ऑनलाइन बैठके सुनिश्चित की गई l 19 दिसम्बर को प्रदेश के सभी तीन सौ मंडलों 30 हजार कार्यकर्ता अपने अपने स्थानों पर बैठक करेंगे । डॉ शर्मा ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुराज दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इस दिन संगठन के सवा दो लाख कार्यकर्ता अपने अपने स्थानों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । उन्होंने कहा 23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश के 75 सौ स्थानों पर 6 लाख कार्यकर्ता आजाद हिन्द फौज के सैनिकों के परिवारों के साथ तिरंगा फहराते हुए एक साथ आजादी के तराने वन्दे मातरम का गायन करेंगे । इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने 28 दिसंबर से । जनवरी तक पोर्ट ब्लेयर की सैल्युलर जेल जहाँ आजादी के लिए जाने कितने ही देशभक्तों ने यातनाएं सही की यात्रा करेंगे और उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के साथ हुए दुखद हादसे पर जताया शोक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को एक हादसे में शहीद हुए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी समेत सभी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की l धनखड़ ने इस दुखद हादसे पर शोक जताते हुए ईश्वर से शहीदों के परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहन करने कि शक्ति प्रदान करने कि कामना की । उन्होंने कहा कि यह देश व सेना के लिए अपूर्णीय क्षति है । जनरल विपिन रावत ने अपना सारा जीवन देश सेवा को समर्पित किया l उनके यूँ असमय जाने से मन बहुत दुखी है l