Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

चंडीगढ़: 4 विधायकों को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वालों का पाकिस्तान कनेक्शन, 6 लोग अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: दिनांक 24-06-22 से लेकर दिनांक 28-06-22 तक प्रदेश के 4 विधायकों को मिडिल ईस्ट देशों के मोबाईल नम्बरों से जान से मारने की धमकी व पैसे वसूली के अलग अलग नंबरों से फोन आए  है। जिस पर अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई व सभी एफआईआर की तफ्तीश  डीजीपी, हरियाणा  प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा को दी गई। इन मोबाइलों के तकनीकी विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया कि ये मिडिल ईस्ट देशों के नम्बर है व पाकिस्तान में बैठकर ओपरेट किए  जा रहे हैं । इसी तरीके से पंजाब के पूर्व विधायकों को भी इसी प्रकार से इन्हीं नंबरों से धमकी दी गई है। इन सभी  विधायकों से अलग अलग भाषा/तरीका चैट या बातचीत की गई। जैसे बम्बईया स्टाईल या पंजाबी भाषा प्रयोग की गई।   

आईजीपी, एसटीएफ हरियाणा  सतीश बालन द्वारा इन सभी मुकदमों की तफ्तीश के लिए एक एसआईटी सुमित कुमार एसपी एसटीएफ के नेतृत्व में बनाई गई। जिसमें  संदीप धनखड़ डीएसपी एसटीएफ व सुरेन्द्र किन्हा डीएसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट की टीमें तैयार की गई। करीब 15 दिन लम्बे चले इस ऑपरेशन को डीजीपी हरियाणा
प्रशांत कुमार अग्रवाल द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सूपरवाइज व मॉनिटर किया गया।

इस विषय में पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा सेन्ट्रल एजेंसी की भी मदद ली गई। एसटीएफ द्वारा इन सभी मोबाइल नम्बरों व आईपी अडैस का तकनीकी विश्लेषण किया व सेन्ट्रल एजेंसी का भी सहयोग लिया गया। इस तकनीकी विश्लेषण में करीब 5 टीमों ने अलग- अलग कार्य किया । इस कडी मे काम करते हुए एसटीएफ हरियाणा द्वारा एक रणनीतिक योजना तैयार की गई। जिस पर एसटीएफ ने एक सुनियोजित प्लान के तहत इनको पैसे देने के लिए उनके खाता नम्बर व मोबाइल  नम्बर मांगें। उन खाता नंबरों को ट्रेस करने के लिए 2 अलग- अलग टीमों द्वारा मुम्बई व मुजफ्फरपुर बिहार में रेड की गई ।

मुम्बई से इस गैंग के निम्नलिखित दोषी गिरफ्तार हुए
1.  दुलेश आलम पुत्र बब्लु आलम, निवासी  गांव दमावरा थाना साठी जिला बेतिया, बिहार  
2. बदरे आलम पुत्र शाहे आलम , निवासी गांव बिगरा मिल थाना दुधारा, जिला बस्ती उत्तर प्रदेश इनके कब्जे से करीब 20 पास बुक / चेक बुक व इनके 18 एटीएम वा 14 फर्जी सिम व 1 डायरी व 5 मोबाइल  फोन बरामद किए गए।

इसी तरह मुजफ्फरपुर बिहार से एसटीएफ द्वारा 4 दोषियों

3. अमित यादव उर्फ राधेश्याम कुमार यादव पुत्र जयराम यादव, निवासी   गांव हजियापुर डाकखाना मानिकपुर थाना गोपालगंज, जिला गोपालगंज, बिहार
4. सद्दीक अनवर पुत्र मोहम्मद सफीउल्लाह, निवासी गांव तुरकौलिया फतेह टोला डाकखाना बंजरिया, जिला मोतिहारी, बिहार ,
5. मनोज कुमार पुत्र महेश पंडित, निवासी गांव पोरखरेरा थाना कांटी ,जिला मुजफ्फरपुर, बिहार ,
6. कैश आलम पुत्र बबलु आलम, निवासी गांव दमौरा, थाना साठी, जिला बेतिया, बिहार
गिरफतार किए । जिनके कब्जे से 2 पासबुक/चैक बुक, 2 डायरियां, 1 रजिस्टर, 42 मोबाईल सिम ,19 मोबाईल फोन, 37 एटीएम कार्ड बरामद किए ।                    अब तक आरोपियों से 55 एटीएम कार्ड, 24 मोबाईल फोन, 56 मोबाईल सिम, 22 पासबुक/चैकबुक, 3,97,000 रुपये, एक गाड़ी टाटा पुन्च, 3 डायरियां बरामद की गई है।
                     ये लोग आम आदमी/गरीब व्यक्तियों से सम्पर्क करके उनको लालच देकर (15-20 हजार रुपये तक) उनका बैंक में खाता खुलवा कर उस खाते की सारे कागजात (बैंक पासबुक,चेक बुक, ए टी एम कार्ड, ए टी एम पासवर्ड) अपने पास रख लेते थे। साथ ही हर खाते को ओपरेट करने के लिए फर्जी सिम कार्ड खरीद लेते थे।  इन रेड के दौरान मुम्बई पुलिस क्राइम ब्रांच व एसटीएफ बिहार व बिहार पुलिस का पुर्ण सहयोग एसटीएफ हरियाणा को मिला। तफ्तीश के दौरान इन दोषियों से करीब-करीब 10 ऐसे पाकिस्तान में रहने वाले व्यक्तियों का पता लगा जिनके द्वारा धमकियां दी जाती थी व एक्सटॉरशन का पैसा मंगवाया जाता था।
                     पूरी तफ्तीश  से यह तथ्य स्पष्ट है कि ये सभी धमकीयां व एक्सटॉरशन कॉल न तो किसी आपराधिक गैंग की है व  न ही कि किसी आतंकी संगठन की हैं । बल्कि ये एक प्रोफेशनल आर्थिक फ्रॉड करने वालो का बहुत चालाक गैग है। जिनके साथी पाकिस्तान व मिडिल ईस्ट व भारत  मे बैठे हुए है। विदेश बैठे अपराधी धमकी देकर, कौन बनेगा करोडपति या लाटरी निकलने का लालच देकर पीड़ित से पैसे निकलवाते तथा दुलेष/अमित द्वारा किए गए  बैंक खातों मे पीड़ित से पैसे डलवाते। दुलेष व अमित इन पैसों को या तो एटीएम से निकालकर या पाकिस्तान मे बैठे अपराधियों द्वारा दिए गए  भारतीय बैंक खातों मे डलवाते है।
                      इस पुरे  ऑपरेशन के दौरान सेंट्रल एजेंसी, महाराष्ट्र पुलिस व बिहार पुलिस का पूरा सहयोग एसटीएफ हरियाणा को मिला है।

Related posts

मनुष्य को भगवान को प्राप्त करने, उनके समीप होने तथा भगवान को पाने के लिए भजन ही एकमात्र पथ है-बंडारू दत्तात्रेय

Ajit Sinha

अग्निवीर परीक्षा में फेल हो जाने के बाद युवक ने लगाया फांसी, मौत, पुलिस को मिले सुसाइड नोट।

Ajit Sinha

किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, कर्जा 3 गुना हो चुका है : डॉ. सुशील गुप्ता

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x