Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

चंडीगढ़; पुलिस करती है मार्गदर्शक का कार्य, आमजन को करें सहयोग, महिला सहित 5000 पुलिस कर्मी तैनात – डीजीपी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए  व जिला पुलिस के करीब 05 हजार महिला एवं पुलिस जवानों को सुरक्षा ड्यूटियों पर तैनात किया गया है। मेले के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात रहेंगी। मेला में सीसीटीवी की नजर से सभी आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी । सूर्य ग्रहण मेले में भीड़ पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसलिए मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इन सुरक्षा डयूटियों की जांच करने पश्चाचात पुलिस महानिदेशक हरियाणा पीके अग्रवाल ने संबोधित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु जरुरी दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि धर्मनगरी में सूर्य ग्रहण मेले में ड्यूटी करना पुण्य का काम है, आओ हम सब अपने कर्तव्य का निर्वहन करके पुण्य के भागीदार बनें। पुलिस मार्गदर्शक का कार्य करती है इस लिए मेले के दौरान जिला में आने वाले पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें तथा पुलिस विभाग की छवि को और बेहतर बनाने का प्रयास करें। सूर्य ग्रहण मेले को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए कर्तव्य पालन में कोई कोताही न बरतें ।

सूर्य ग्रहण  मेला हमारी आस्था और विश्वास का प्रतीक है । पुलिस का लोगों की आस्था और विश्वास को बनाए रखना प्रथम कर्तव्य है और इसके लिए पुलिस समर्थ भी है। सभी अच्छी ड्यूटी करें तथा आप सभी को जिला पुलिस द्वारा हर प्रकार की बेहतर सुविधा दी जाएगी । ये बातें पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी के अग्रवाल ने सूर्य ग्रहण मेले में विभिन्न जिलों से ड्यूटी के लिए आए  पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहीं। ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा डयुटियों का निरीक्षक करने के पश्चात पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी के अग्रवाल जी ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर प्रतिदिन होने वाली सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए ।

ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सजग ।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि जिला में 25 अक्टूबर 2022 को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है । मेला स्थल पर व नाकों पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों सहित होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है । सूर्य ग्रहण मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल ली है । 25 अक्टूबर 2022 को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के मेला स्थल पर पहुंचने की सम्भावना है। जिसको मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए  गए  हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाए गए हैं जो यातायात व्यवस्था को संभालेंगे ।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सभागार में अधिकारियों को दिये जरुरी दिशा-निर्देश
            
सूर्य ग्रहण मेले को सफल व सुरक्षित सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है । मेला स्थल को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। जिन सैक्टरों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटियों पर तैनात किया गया है । मेला स्थल पर लगी ड्यूटियों को जाजया लेने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला रेंज श्रीकांत जाधव ने पुलिस विभाग की ओर सेक्टर ड्यूटियों के प्रभारी सभी राजपत्रित अधिकारियों को व डयूटी मजिस्ट्रेट लगे सभी अधिकारियों को संबोधित किया । उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।इस बैठक में जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा ने संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के बारे में चर्चा की । उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर आने वाले किसी भी दिव्यांग को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी । मेले में आने वाले दिव्यांगों की ट्राई-साइकिल को भी किसी नाके पर नहीं रोका जाएगा ।

मीडिया के लिए थीम पार्क में बनाई जाएगी पार्किंग

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले के लिए मीडिया की पार्किंग थीम पार्क में बनाई जाएगी। यहां से केडीबी कार्यालय में बनने वाले मीडिया सेंटर तक आवागमन के लिए निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।

इस मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक पूरा प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अनुसार ट्रैफिक प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला रेंज श्रीकांत जाधव, जिला उपायुक्त  शांतनु शर्मा, एडीसी अखिल पिलानी, पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भौरिया, एएसपी कर्ण गोयल, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया, डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र, डीएसपी ट्रैफिक डा.शीतल सिंह धारीवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: पिछली सरकार ने प्रदेश पर छोड़ा करोडों रुपये का कर्ज -सीएम मनोहर लाल

Ajit Sinha

हरियाणा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मोर्चों की बैठकों में हुए शामिल

Ajit Sinha

जी-20 की इंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में बनाएंगे कौशल की वैश्विक रणनीति-राज नेहरू।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x