अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ : पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू ने आज तुरंत प्रभाव से 16 इंस्पेक्टरों सहित 25 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं, जिनमें 16 इंस्पेक्टरों,1 सब इंस्पेक्टर व 12 सहायक उप -निरीक्षक शामिल हैं। आप इस तबादले की लिस्ट स्वंय पढ़ सकते हैं।
तबादले लिस्ट के अनुसार निरीक्षक सुरेश को कैथल से बदल कर सोनीपत, निरीक्षक दिनेश को फरीदाबाद से बदल कर रोहतक, निरीक्षक दीपक को रेवाड़ी से बदल कर गुरुग्राम, निरीक्षक देवेंद्र रद्द , निरीक्षक पुनीत राणा को 2 nd बीएन एचएपी से बदल जींद , निरीक्षक विजय नेहरा एचएचआरसी से बदल कर एससीबी, निरीक्षक रामजीत एचवीपीएनएल से बदल कर एससीबी , निरीक्षक जितेंद्र 5 th बीएन एचएपी से बदल कर एसवीबी,निरीक्षक विद्या सागर को 3 rd बीएनएचपी से बदल कर भिवानी , निरीक्षक अब्दुल सईद को गुरुग्राम से बदल कर फरीदाबाद, निरीक्षक शाहिद अहमद को पलवल से बदल कर गुरुग्राम ,निरीक्षक सुरेश को फरीदाबाद से बदल कर गुरुग्राम , निरीक्षक पंकज को नूह से बदल कर फरीदाबाद, निरीक्षक राजेश को रेवाड़ी से बदल कर रोहतक , निरीक्षक सतेंद्र रावल को फरीदाबाद से बदल कर गुरुग्राम लगाया गया हैं। इसके अलावा 13 अन्य पुलिस कर्मियों के भी तबादले किए गए हैं जिसके नाम आप लिस्ट में स्वंय पढ़ सकते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments