अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनाए गए कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पूरा करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन ही प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मिले काम को हम निश्चित समय में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मई 2022 तक देश के हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ के विशिष्ट लोगों के साथ मिल कर “मन की बात” कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जाएगी और ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए प्रदेश में हजारों हेल्थ वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे। चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकारें जहां जन कल्याण की एक से एक बेहतर योजना बनाकर कार्य कर रही है, वैसे ही भाजपा का हर कार्यकर्ता भी संगठित होकर लगातार समाज हित के काम में जुटा हुआ है। केंद्रीय नेतृत्व ने देश में मई 2022 तक लाखों बूथों पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात स्थानीय विशिष्ट लोगों के साथ बैठकर देखने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। हरियाणा भाजपा भी अपने यहां लगभग 20 हजार बूथों पर निश्चित समय में यह व्यवस्था कर लेगी। धनखड़ ने कहा कि हर घर दस्तक के लिए भी हर शहर में हेल्थ वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे ताकि कोरोना जैसी आपदाओं से निपटा जा सके। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ऐलनाबाद चुनाव में वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी पर केंद्रीय नेताओं द्वारा सराहे जाने से गदगद ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि इस चुनाव ने यह बताया है कि किसान भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ है।
*मुआवजा राशि बढ़ाने को धनखड़ ने बताया ऐतिहासिक*
ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को ही हरियाणा सरकार द्वारा किसान के मुआवजे में की गई बढ़ोतरी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ही सबसे पहले किसानों की फसल बर्बाद होने पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया और अब इसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार से ज्यादा किसान हितैषी कोई भी सरकार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा का 10 प्रतिशत वोट बढ़ाना बताता है कि किसान भाजपा के काम से खुश है। कुछ लोग राजनीतिक एजेंडे के तहत भाजपा के खिलाफ प्रचार में जुटे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे। धनखड़ ने बताया कि 75 फीसदी से 100 फ़ीसदी फसल खराब होने पर दी जाने वाली 12000 की मुआवजा राशि को 15000 रुपये किया गया है। जबकि 10000 की मुआवजा राशि को बढ़ाकर ₹12500 किया गया है। इससे नीचे के सभी स्लैब में 25% की बढ़ोतरी भी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए भाजपा से ज्यादा पिछली किसी भी सरकार ने नहीं किया। हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कल्याणकारी कार्य गिनाते हुए कहा कि कहने को तो कई किसान नेता हुए, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 7 सालों में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए जो कार्य किये, उतने कार्य आजादी के 70 सालों में भी किसी ने नहीं किये। 2014 से पहले कृषि बजट केवल 23,000 करोड़ रुपये का था जो कि आज बढ़ कर 1.23.000 करोड़ रुपये का हो गया है। किसान सम्मान निधि के तहत बिना किसी बिचौलिए के सीधे लगभग 10 करोड़ किसानों के एकाउंट में अब तक 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
*केंद्रीय नेतृत्व की भी प्रशंसा के बांधे पुल*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई, अर्थव्यवस्था, सेवा ही संगठन, सेवा ही समर्पण, पर्यावरण आदि विषयों को समाहित किया गया है। धनखड़ ने कहा कि देश को लोकप्रियजन नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला जिसके कारण आज दुनिया मेंभारत के मान-सम्मान में काफी वृद्धि हुई है। धनखड़ ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी भी नई ऊँचाइयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत, सशक्त और निर्णायक नेतृत्व के कारण ही आतंकवाद, पर्यावरण या कोविड जैसे विषय पर हमारी बातें हर वैश्विक मंच पर गंभीरता से सुनी जाती है और उनकी सलाह मानी जाती है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह रोम में G-20 और ग्लासगो में कॉप 25की बैठक में दुनिया को दृष्टि और दिशा दिखाई है, पूरी दुनिया उसकी सराहना कर रही है। कोरोना संकटकाल में 80 करोड़ जरूरतमंदों को खाद्य उपलब्ध कराना हो या कोविड से निजात पाने के लिए 100 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करना, एक मजबूत नेतृत्व ही ऐसा कर सकता है। धनखड़ ने कहा कि पूरा देश जहां जहां कोविड कोपरास्त करने की लड़ाई लड़ रहा था, वहीं विपक्ष वैक्सीन और वैक्सीनेशन पर देश एवंदेशवासियों को गुमराह कर निकृष्ट राजनीति करने में लगा था। विपक्ष कितनी भी राजनीतिकरे लेकिन देश के इतिहास में दर्ज होगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से देशमें स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हुआ और मुफ्त में देश की इतनी बड़ी आबादी को वैक्सीन मिली ।धनखड़ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भाइयों के हित में जितने कार्य किये, उतने किसी ने नहीं किये। श्री श्री हरमंदिर साहिब के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन ग्रांट हुआ और अब उन्हें विदेशी योगदान मिलना शुरू हो गया है। यह कार्य नरेंद्र मोदी के समय में हुआ, जबकि कई सिख भाई भी शासन में आये थे, लेकिन ये कार्य नहीं हो सका। पहले लंगर पर भी टैक्स लगता था, इसे टैक्स फ्री करने का काम मोदी जी ने किया है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से करतारपुर साहिब कॉरिडोर बन कर तैयार हुआ और सिख भाइयों को डेरा नानक साहिब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ पूरे देश में मनाया गया। ओमप्रकाश धनखड़ ने पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा कि पार्टी का आधारसेवा, संकल्प और समर्पण पर टिका है। हमारा कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ कार्य कर रहा है और आगे भी निस्वार्थ भाव से जनसेवा करने के लिए भाजपा का हर सिपाही तत्पर रहेगा।