Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चंडीगढ़: एयरपोर्ट बनने से शहर का स्टेट्स ज्यादा बढ़ेगा, व्यापार एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे – अनिल विज


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में आरसीएस उड़ान योजना के तहत डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एन्कलेव) की स्थापना से आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय व रोजगार के अवसर बढेंगें। उल्लेखनीय है कि हरियाणा स्टेट ब्रिज रोड एंड डिवेल्पमेंट कारपोरेशन द्वारा शिलान्यास होते ही सिविल एन्कलेव का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जोकि संभवतः आगामी 6 महीनें में पूरा होगा।विज ने कहा कि जिस शहर में एयरपोर्ट होता है तो उस शहर का स्टेटस ज्यादा बढ़ जाता है और निवेशकों का ध्यान आकर्षित होता है। उन्होंने बताया कि अंबाला में रिंग रोड बन रही है और इसके साथ इंडस्ट्री एरिया को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। एयरपोर्ट बनने से कारोबारी दिल्ली व मुंबई इत्यादि जगहों से प्रतिदिन अम्बाला आ-जा सकेंगे।

गृह मंत्री अनिल विज शुक्रवार शाम अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के पास सिविल एन्क्लेव के 15 अक्टूबर को होने वाले शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण कर रहे थे।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट को सरकार की मंजूरी मिलने से अम्बाला और आसपास क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के लोग यहां आते हैं क्योंकि अम्बाला छावनी एक जक्शन हैं। वहीं, हरियाणा के अलावा, हरिद्वार तक पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के इलाकों के लोगों को यहां से फ्लाइट मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना संजोया था कि चप्पल वाला भी हवाई जहाज में जा सकता है। इस योजना के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशेष कृपा करते हुए हमें 20 एकड़ भूमि के लिए 133 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी और यह राशि रक्षा मंत्रालय में जमा करवा दी गई है। उन्हांेने कहा कि इस परियोजना की शेष प्रक्रिया भी पूरी की जा रही हैं।गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे और इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला और अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सहित नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट रोड को फोरलेन करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पत्राचार कर रोड को फोरलेन करने का आग्रह किया गया है। कैप्टिल चौक से जीटी रोड तक रोड का भाग टू-लेन है और एयरपोर्ट बनने से यहां ट्रेफिक का दबाव बढ़ेगा। इसलिए रोड को फोरलेन करने का आग्रह किया गया है।गृह मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह को लेकर मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने स्टेज, लोगों के बैठने, वाहन पार्किंग, एंट्री प्वाइंट एवं अन्य प्रबंधकों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिलान्यास के दिन से ही एजेंसी द्वारा मौके पर कार्य को प्रारंभ किया जाए। इसके अलावा, ट्रैफिक एवं अन्य व्यवस्थाओं पर उन्होंने मौके पर पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।अंबाला के उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि इस परियोजना के तहत ले आउट तैयार हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत सरकार की बीसीआई एजेंसी द्वारा यहां पर दौरा भी किया गया है। आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों, इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे।इस अवसर पर अम्बाला रेंज के आईजी शिबास कबिराज, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, लोक निर्माण विभगा के अधिकारी दहिया, अधीक्षक अभियंता नवदीप, ईओ जरनैल सिंह, भाजपा नेता राजीव डिम्पल, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, कपिल विज, संजीव सोनी, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक भसीन, अजय बवेजा, आशीष तायल, जसबीर जस्सी, श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिन्द्रा, नरेन्द्र राणा एवं अन्य मौजूद रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा गठन के बाद पहली बार बजट पारित करने के लिए अपनाई गई लोकसभा की पद्धति।

Ajit Sinha

कर्मचारियों की अधिकतर मांगों पर बनी सहमति,सभी ग्रामीण सफाईकर्मियों को मिलेंगे तसला-कस्सी– डिप्टी सीएम

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: देश के संविधान को बचाने की लड़ाई में करें सहयोग : संजय सिंह

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x