Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

देश की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान दें चार्टर्ड अकाउंटेंट- राज्यपाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आर्थिक तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए।राज्यपाल आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की दो दिवसीय वर्कशॉप परचम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ही व्यापारी को सही रास्ता दिखाता है, जिससे उसकी विश्वसनीयता सुदृढ़ होती है। उन्होंने कहा कि हमें देश और प्रदेश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है, तभी हम उन्नति की ओर बढ़ सकते हैं। हमारे देश का कर संग्रह जितना ज्यादा होगा, नागरिकों की भलाई के लिए उतने ही अधिक कार्य किए जा सकेंगे।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो आर्थिक सुधार लागू किए, उनके परिणामस्वरूप जीएसटी और इनकम टैक्स की वसूली में वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में देश का जीएसटी कलेक्शन 7 लाख 19 हजार करोड़ रूपए था, जो कि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 20 लाख करोड़ हो गया है। इसी प्रकार वर्ष 2013-24 में आयकर की आवक 7 लाख 20 हजार करोड़ रूपए थी, अब वर्ष 2023-24 में यह बढक़र 19 लाख 50 हजार करोड़ रूपए हो गई है। कर संग्रह में चार्टड अकाउंटेंट का बड़ा योगदान रहता है। सीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि जीवन में धन का महत्व ना होकर ज्ञान का अधिक महत्व है। इसलिए ज्ञान अर्जन करें।वर्कशॉप में राज्यपाल ने कहा कि भारत की आजादी के समय देश में 1700 सीए थे,जो कि आज 60 लाख से अधिक हो गए हैं। यह संकेत है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का करियर युवाओं में कितना लोकप्रिय है। गुरुग्राम जिला में 25 हजार से अधिक युवा सीए कर रहे हैं। यहां 14 हजार सीए काम कर रहे हैं। आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट चरणजीत सिंह नंदा ने कहा कि एक जुलाई, 1949 को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। परीक्षा के संचालन में यह संस्था आज देश में सिरमौर मानी जाती है। हमारे 42 हजार सीए देश-विदेश में नामी कंपनियों के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।गुरुग्राम विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा. दिनेश कुमार ने कहा कि ककरोला में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस बन रहा है और वहां कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। आशा है कि अगले 6 महीनों में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व कैनविन फाउंडेशन के चेयरमैन नवीन गोयल ने कहा कि इस वर्कशॉप से सीए के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। गुरुग्राम में आईसीएआई पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे समाजसेवी कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग करती है।

Related posts

सीएम मनोहर लाल की घोषणा अनुसार शुरू की गई बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना-2022 का लाभ उठायें- पीसी मीणा

Ajit Sinha

विश्व प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने डीसी को दिए उच्च गुणवत्ता की 2500 पीपीई किट।

Ajit Sinha

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में की लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x