अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:उपायुक्त(डीसी) अजय कुमार ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद सभी एसडीएम के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों के दौरे का भी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र नकल की दृष्टि से काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसे में संबंधित एसडीएम सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायत, नंबरदार मिलकर स्वयंसेवी निरीक्षक तैनात करें। नकल रहित परीक्षा एक सामाजिक पहल होनी चाहिए। इसके लिए समाज के जिम्मेदार व्यक्ति भी प्रशासन के साथ सहयोग सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले में संवेदनशीलता के साथ नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि एसडीएम स्तर के उड़नदस्ते यह जांच लें कि किसी भी परीक्षा केंद्र में टूटी खिड़की व दरवाजे न हों।
रिहायशी क्षेत्र में बने परीक्षा केंद्रों के आस-पास बने मकानों से कोई व्यक्ति नकल को बढ़ावा न दे। ऐसा करने वालों पर बिना किसी देरी प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। नकल रहित बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी है कि परीक्षा चाक चौबंद सुरक्षा में सुनिश्चित हो। इसी तरह परीक्षा केंद्र के अंदर नकलचियों पर सीधे एक्शन लेते हुए यूएमसी केस दर्ज कराने के निर्देश भी उपायुक्त ने दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि कहीं भी यदि संगठित नकल के प्रयास देखने को मिलते हैं तो ऐसे परीक्षा केंद्र रद्द कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर नकल रहित माहौल सुनिश्चित करने के लिए सेंटर सुपरिटेंडेंट, चीफ सुपरिटेंडेंट व डिप्टी सुपरिटेंडेंट निष्पक्ष होकर परीक्षा कराएं। डीसी ने कहा कि किसी भी केंद्र पर नकल कराने के प्रयास में संलिप्त जिम्मेदार अधिकारी व शिक्षक के खिलाफ एफआईआर व चार्जशीट जैसे सख्त एक्शन अमल में लाए जाएंगे। ऐसे में सभी नकल रहित परीक्षा के लिए सजगता से प्रयास करें। किसी भी हाल में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में डीसीपी अर्पित जैन, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौक से, मानसेर एसडीएम दर्शन यादव, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, सोहना एसडीएम संजीव कुमार, सीटीएम रविंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गुरुग्राम 3 मार्च। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी में 5 मार्च को 153 भूतपूर्व सैनिक पुरुष रिक्रूट सिपाहियों की पासिंग आउट परेड होगी। इस परेड की सलामी अजय सिंघल आईपीएस महानिदेशक मानवाधिकार और मुकदमेबाजी (एच0) लेंगे। भोंड़सी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चारू बाली ने बताया कि पासिंग आउट परेड के लिए सभी रिक्रूट सिपाही पूरी तरह तैयार हैं। प्रशिक्षण में इन सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, यंत्रों के बारे में जानकारी,फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के संबंध में पूर्णतः प्रशिक्षित किया गया है जो नागरिक हितेषी पुलिस के रूप में समाजसेवा और सभी विषयों में पूरी तरह तैयार रहेंगे। बेसिक कोर्स बैच न0 16 आर0टी0सी0 की पासिंग आउट परेड में भोंडसी में ट्रेनिंग कर रहे 153 रिक्रूट सिपाही पारंगत होकर देशसेवा के लिए समर्पित होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चारू बाली के अनुसार इन सिपाहियों को प्रशिक्षण केन्द्र में बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है जिससे हरियाणा पुलिस की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments