Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट डिपो से 100 लो फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राजघाट डिपो से 100 लो फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन बसें में लोगों की सहूलियत के लिए फायर डिटेक्शन सिस्टम, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन,सीसीटीवी और हाइड्रोलिक लिफ्ट और व्हील चेयर रैंप की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 100 नई लो फ्लोर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 100 नई लो-फ्लोर एसी बसों को रवाना किया गया है। पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों नई बसों को हरी झंडी दिखाई गई है। मुझे बताया गया है कि दिल्ली की सड़कों पर 10 वर्षों के बाद शायद लो फ्लोर बसें तैनात की गई हैं। कुछ लोग यह कर रहे थे कि बसें केवल चुनाव की वजह से आ रही हैं। मैं उनको यह कहना चाहता हूं कि चुनाव बाद भी बसें आ रही हैं। बसों के आने का सिलसिला अभी जारी रहेगा। दिल्ली सरकार अगले एक साल के अंदर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर करीब 9000 बसें उतार दी जाएंगी।

हम राजधानी दिल्ली को ट्रांसपोर्ट सेक्टर को पूरे देश के लिए एक मिशाल बनाएंगे। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को माॅडल और मार्डन बनाएंगे। उसके लिए हम लोग रात-दिन लगे हुए हैं। चुनाव संपन्न होने और दोबारा सरकार बनाने के बाद मैने परिवहन विभाग के साथ कई बैठकें की हैं और हम सब लोग मिल कर उस दिशा में काम कर रहे हैं।”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के अंत तक इलेक्ट्राॅनिक बसों का दोबारा टेंडर हो जाएगा और अगले कुछ महीने में इलेक्ट्राॅनिक बसें भी आनी शुरू हो जाएंगी।————

Related posts

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने अपने सभी डीसीपी और एसीपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

Ajit Sinha

खड़ी खाली बस में अचानक लगी भयंकर आग, धू धू कर जल गई पूरी बस।

Ajit Sinha

भाजपा की केंद्र सरकार पराली के समाधान के लिए किसानों को गाली नहीं, सहयोग दें: गोपाल राय

Ajit Sinha
error: Content is protected !!