अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 100 नई बसों को राजघाट डिपो से हरी झंडी दिखाए। ये बसें खास हैं। इन बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट,पैनिक बटन,सीसीटीवी कैमरे ,जीपीएस समेत सभी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत व अन्य अधिकारी मौजूद थें। इससे पहले मुख्यमंत्री 25 अक्टूबर को भी 104 नई बसों को द्वारका सेक्टर 22 डिपो से हरी झंडी दिखाए थें। उसके बाद 7 नवंबर को राजघाट डिपो से 100 बसों को रवाना किए थें। इस तरह पिछले चार माह में 329 नई बसें शामिल हो गई हैं। जिससे दिल्ली की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने में बहुत मदद मिल रही है।
बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है कि आज से 100 बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी। पिछले कुछ माह में काफी बसें दिल्ली की सड़कों पर आई हैं। आने वाले समय में कई बसें और आएंगे। इससे दिल्ली में बसों की पिछले कुछ साल के जो बसों की किल्लत बनी थी, वह धीरे-धीरे दूर होगी। जिस तरह से दिल्ली को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जा रहा है, जिस तरह हमने क्रांति की है, उसे तरह दिल्ली के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को भी अतिआधुनिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा और आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को अपने ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी गर्व होगा। आँरेंज कलर की ये नई बसें 37 सीटों वाली हैं। सभी बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट है। जिससे दिव्यांग जनों को बस में सवार होने में सहूलियत होगी। । इसके अलावा बस में 14 पैनिक बटन लगाए गए हैं। हर साइड में 7-7 पैनिक बटन हैं। इसके साथ ही तीन सीसीसीटीवी कैमरे अंदर लगाए गए हैं।
इन रूटों पर चलेंगी यह बसें:
मुबारकपुर डबास से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन – 10 निलोठी गांव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन – 7 कुतुबगढ़ से पालिका केंद्र – 15बकोली मंदिर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन – 7रोहिणी सेक्टर 23 से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन – 11उत्तम नगर से दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल – 20 लमपुर बार्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन- 6 एक हजार नई बसें दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को ठीक कर देंगी। यह क्षेत्र अब तक बसों की कमी का सामना कर रही थीं। मेट्रो स्टेशनों, अस्पतालों और ट्रैफिक इंटरचेंज हब के लिए कश्मीरी गेट, आनंद विहार टर्मिनल और सराय कालेन खान में मेट्रो स्टेशनों, कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले अतिरिक्त मार्गों को इन बसों द्वारा सेवा दी जाएगी।