Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर में नव निर्मित 60 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का किया उद्धाटन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर और बसंतकुंज इलाके के लोगों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है। अब इन इलाकों में आ रही पानी की समस्या दूर हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को महिपालपुर में 60 लाख लीटर क्षमता का निर्मित भूमिगत जलाशय का उद्धाटन किया। इसके चालू हो जाने से आसपास के इलाकों में रह रहे एक लाख से अधिक परिवारों की पानी की समस्या अब दूर हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली जल बोर्ड ने हैदरपुर प्लांट से 12 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाकर यहां तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है। करीब15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूमिगत जलाशय से महिपालपुर एक्सटेंशन, रंगपुरी गांव, रंगपुरी एक्टेंशन व बसंत कुंज एन्क्लेव समेत कई अन्य इलाके लोगों को पानी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर में भूमिगत जलाशय का उद्धाटन करने के बाद इलाके के निवासियों को इसके लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में पानी की बहुत ज्यादा समस्या रहा करती थी। इसे चालू होने से आप सभी लोगों के पानी की समस्या का निवारण हो जाएगा। यहां तक पानी पहुंचाने में बहुत सारी अड़चनें आईं। हम सभी अड़चनों को दूर करने के बाद इसे चालू कर रहे हैं। अभी इसकी नई-नई पाइप लाइन है। इसलिए अभी 10 से 15 दिनों तक कुछ परेशानी होगी। इसके बाद ठीक से पानी आने लगेगा।

विदेश की तरह दिल्ली में भी 24 घंटे और साफ पानी देंगे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बसंतकुंज एन्क्लेव की भी कुछ समस्या थी। उसमें भी कई कानूनी दांव-पेंच आ रहे थे। उसको भी ठीक कर दिया। अब इसके जरिए बसंतकुंज एन्क्लेव में भी पानी पहुंच जाएगा। पांच साल से हमारी सरकार की यही कोशिश रही है कि दिल्ली के कोने-कोने में पानी की लाइन बिछा दी जाए। ऐसा कोई भी कोना या घर न हो, जहां पर पानी नहीं हो। हमारी सरकार के आने से पहले दिल्ली में करीब 40 प्रतिशत घरों में पानी टैंकरों से जाया करता था। सिर्फ 60 प्रतिशत घरों में पानी पाइप से पहुंचता था। अब 93 प्रतिशत घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचने लगा है। हमने पूरी दिल्ली में जगह-जगह पाइप लाइन डलवाई है। बहुत बड़े स्तर पर पानी की टंकियां बनवाई है। अभी भी काफी काम बाकी है। अभी करीब 7 प्रतिशत दिल्ली को पाइप लाइन से पानी नहीं मिल रहा है। वहां पर भी पाइप लाइन डाली जा रही है। अगले एक से डेढ़ साल में पूरी दिल्ली में घर-घर के अंदर टोंटी से पानी आ जाएगा।

आपने पांच साल पहले इमानदार सरकार चुनी थी, उसका नतीजा आपके सामने है:अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी भी कुछ इलाकों में कई दिनों में पानी आता है। कई इलाकों में दिन में आधा घंटा ही पानी आता है। अब हमारा लक्ष्य यह है कि अगले पांच साल के अंदर आपकी टोंटी में 24 घंटे पानी देंगे और साफ पानी देंगे। उसके लिए अब हमारी पूरी प्लानिंग चल रही है कि किस तरह से एक-एक घर तक पानी पहुंचाया जा सके। दिल्ली देश की राजधानी है। आप विदेशों में भी जाकर देखते हो कि वहां पर टोंटी से पानी आता है। कोई फिल्टर नहीं होता है। टोंटी से सीधा पानी पी लो और 24 घंटे पानी आता है। अपनी दिल्ली को भी हम वैसा ही बनाएंगे। दिल्ली में भी आपको 24घंटे पानी देंगे। आपको यकीन नहीं होगा कि आज से पांच साल पहले ऐसा था कि टैंकरों के पास घर की महिलाओं को पानी के लिए लाइन लगाना पड़ता था और बाल्टियां भर-भर कर पानी लाना पड़ता था। अब पूरी व्यवस्था बदलती जा रही है। क्योंकि पांच साल पहले आप लोगों ने एक इमानदार सरकार बनाई थी। उसका नतीजा आप लोगों के सामने है।

सांसद को 4 हजार यूनिट मुफ्त बिजली, उसके ड्राइवर को दो सौ यूनिट बिजली दिया तो विरोध:अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की डीटीसी की यात्रा फ्री हो गई। हमने 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी। अब ज्यादातर लोगों के घर बिजली का बिल जीरो आ रहा है। इसका विरोधी दलों ने बहुत विरोध किया। विरोधियों ने कहा कि बिजली फ्री क्यों कर रहे हैं। इस तरह से तो सारी सरकार लुट जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लुट लें, तो ठीक है और जनता को कुछ फायदा हो जाए, तो इन्हें तकलीफ होती है। एक-एक सांसद को प्रतिमाह 4 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। उस सांसद के डाइवर की 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी, तो इन्हें तकलीफ हो गई। आम जनता की200 यूनिट बिजली फ्री कर दी तो इनको तकलीफ हो गई। खुद की 4-4 हजार यूनिट फ्री में इस्तेमाल कर रहे हैं, तब सरकार घाटे में नहीं जा रही है। विरोधी चाहते हैं कि जनता की बिजली फ्री नहीं होनी चाहिए। आज तक विरोधियों ने कभी सांसदों को मिलने वाली फ्री बिजली के खिलाफ तो आवाज नहीं उठाई।



खुद चार-चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त लेंगे, लेकिन जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं मिलनी चाहिए। एक कांग्रेसी ने कहा कि उसकी सरकार आएगी, तो 600 यूनिट बिजली मुफ्त कर देंगे। हमने उनसे कहते हैं कि पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आपकी सरकार है, वहां पर 600यूनिट बिजली मुफ्त कर के दिखा दो, तो दिल्ली की जनता भी मान जाएगी। यह लोग कहने को तो कुछ भी कह देंगे और बाद में कहेंगे कि चुनावी जुमला था। हमने टैक्स का खूब पैसा बचाया। भ्रष्टाचार नहीं होने दिया। इतना पैसा जो बचा, उससे स्कूल ठीक हो गए। अस्पताल ठीक हो गए। दवा फ्री हो गई। सारा इलाज मुफत हो गया। तीर्थ यात्रा पर बुजुर्ग जा रहे हैं। महिलाओं का डीटीसी में सफर मुफत हो गया। बिजली फ्री हो गई। अब दिल्ली की विकास की गाड़ी तेजी से चल पड़ी है। आने वाले चुनाव में ब्रेक नहीं लगाना।

Related posts

फरीदाबाद: देश की राष्टपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में की शिरकत, सीधा लाइव वीडियो देखें

Ajit Sinha

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई -संपत नेहरा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को 8 पिस्टल, 8 मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट।

Ajit Sinha

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक शख्स को 6.292 किलोग्राम सोने के साथ किया अरेस्ट, कीमत 3 करोड़ 25 लाख रूपए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!